Get App

अभी सीमेंट, केमिकल्स सहित इन स्टॉक्स में निवेश से होगी तगड़ी कमाई, कोटक के नीलेश शाह की सलाह

नीलेश शाह को सीमेंट सेक्टर में वाल्यूम बढ़ने की उम्मीद है। उनका मानना है कि सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर पर निवेश बढ़ा रही है। उधर, रियल एस्टेट में डिमांड बढ़ रही है। इससे सीमेंट की वॉल्यूम ग्रोथ अच्छी रह सकता है। उन्होंने कहा कि कई चीजें फेवरेबल दिख रही हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 17, 2025 पर 11:14 AM
अभी सीमेंट, केमिकल्स सहित इन स्टॉक्स में निवेश से होगी तगड़ी कमाई, कोटक के नीलेश शाह की सलाह
शाह ने कहा कि अभी इंडिया रेगिस्तान में एक नखलिस्तान (Oasis) की तरह है। इसका मतलब है कि जब पूरी दुनिया में अनिश्चितता है तब इंडियन इकोनॉमी तेजी से बढ़ रही है।

पिछले कई हफ्तों से मार्केट में कंसॉलिडेशन दिख रहा है। निफ्टी और सेंसेक्स सीमित दायरे में चढ़ और उतर रहे हैं। ऐसे में इनवेस्टर्स को मार्केट की दिशा के बारे में पता नहीं चल रहा है। मनीकंट्रोल ने मार्केट की दिशा और अभी निवेश के मौकों के बारे में जानने के लिए नीलेश शाह से बातचीत की। शाह कोटक महिंद्रा एएमसी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। उनका मानना है कि मध्यम अवधि के लिहाज से अभी सीमेंट, केमिकल्स और कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी सेक्टर्स अट्रैक्टिव दिख रहे हैं।

स्थितियां इंडिया के फेवर में

शाह को सीमेंट सेक्टर में वाल्यूम बढ़ने की उम्मीद है। उनका मानना है कि सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर पर निवेश बढ़ा रही है। उधर, रियल एस्टेट में डिमांड बढ़ रही है। इससे सीमेंट की वॉल्यूम ग्रोथ अच्छी रह सकता है। उन्होंने कहा कि कई चीजें फेवरेबल दिख रही हैं। इनफ्लेशन काफी कम हो गया है। इंटरेस्ट रेट्स घट रहे हैं। साथ ही सरकार ने इनकम टैक्स में लोगों को बड़ी राहत दी है। इससे डिस्क्रेशनरी कंजम्प्शन में रिकवरी दिख सकती है।

क्विक कॉमर्स सेक्टर में मौके

सब समाचार

+ और भी पढ़ें