Cement Stocks: दिग्गज सीमेंट कंपनियों रैम्को सीमेंट्स (Ramco Cements) और डालमिया भारत (Dalmia Bharat) के शेयर आज बिकवाली के दबाव में धड़ाम से गिर गए। इंट्रा-डे में इनके शेयर करीब 8 फीसदी तक टूट गए। बिकवाली का यह दबाव तमिलनाडु सरकार के एक फैसले के चलते आया है। तमिलनाडु सरकार ने खान से निकाले जाने वाली लाइमस्टोन पर प्रति टन 160 रुपये की रॉयल्टी लगा दी है। इसके चलते सीमेंट शेयरों को करारा शॉक लगा। रैम्को सीमेंट्स के शेयर इंट्रा-डे में 7.65 फीसदी टूटकर 788.75 रुपये और डालमिया भारत के शेयर 5 फीसदी फिसलकर 1602.00 रुपये पर आ गए। दिन के आखिरी में बीएसई पर रैम्को सीमेंट्स 3.86 फीसदी की फिसलन के साथ 821.10 रुपये और डालमिया भारत 2.86 फीसदी की गिरावट के साथ 1638.00 रुपये पर बंद हुआ है।
