मई सीरीज ओवरऑल चार्ट स्ट्रक्चर से पता चलता है कि निफ्टी अपवर्ड स्लोपिंग चैनल के भीतर ट्रेड करना जारी रखेगा और 4 जून को चुनाव नतीजों तक धीरे-धीरे 23,000 की ओर बढ़ेगा। ये बातें शेयरखान के तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक जतिन पी गेडिया ने मनीकंट्रोल के साथ हुई एक बातचीत में कही हैं। उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा कि 29 अप्रैल से शुरू होने वाले इस छोटे सप्ताह में निफ्टी और बैंक निफ्टी में रेंज बाउंड कारोबार होने की उम्मीद है। ऐसे में इस रेंज बाउंड बाजार में ट्रेड करने के लिए जतिन की निफ्टी 50 में 22,500 शॉर्ट आयरन बटरफ्लाई रणनीति और बैंक निफ्टी में 48,400 शॉर्ट आयरन बटरफ्लाई रणनीति इस्तेमाल करने की सलाह है।