Get App

मई सीरीज में निफ्टी छू सकता है 23000 का स्तर, लॉरस लैब्स और अल्ट्राटेक सीमेंट में होगी जोरदार कमाई : जतिन गेडिया

जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी के लिए मई सीरीज में 23000 का लक्ष्य ज्यादा संभावित दिख रहा है जबकि 23,500 का लक्ष्य कुछ ज्यादा ही आशावादी नजर आ रहा है। 29 अप्रैल से शुरू होने वाले इस छोटे सप्ताह में निफ्टी और बैंक निफ्टी में रेंज बाउंड कारोबार होने की उम्मीद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 29, 2024 पर 7:08 PM
मई सीरीज में निफ्टी छू सकता है 23000 का स्तर, लॉरस लैब्स और अल्ट्राटेक सीमेंट में होगी जोरदार कमाई : जतिन गेडिया
निफ्टी के ओवरऑल चार्ट स्ट्रक्चर से पता चलता है कि निफ्टी इस चैनल के भीतर कारोबार करना जारी रखेगा और लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा से पहले धीरे-धीरे 23,000 की ओर बढ़ सकता है

मई सीरीज ओवरऑल चार्ट स्ट्रक्चर से पता चलता है कि निफ्टी अपवर्ड स्लोपिंग चैनल के भीतर ट्रेड करना जारी रखेगा और 4 जून को चुनाव नतीजों तक धीरे-धीरे 23,000 की ओर बढ़ेगा। ये बातें शेयरखान के तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक जतिन पी गेडिया ने मनीकंट्रोल के साथ हुई एक बातचीत में कही हैं। उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा कि 29 अप्रैल से शुरू होने वाले इस छोटे सप्ताह में निफ्टी और बैंक निफ्टी में रेंज बाउंड कारोबार होने की उम्मीद है। ऐसे में इस रेंज बाउंड बाजार में ट्रेड करने के लिए जतिन की निफ्टी 50 में 22,500 शॉर्ट आयरन बटरफ्लाई रणनीति और बैंक निफ्टी में 48,400 शॉर्ट आयरन बटरफ्लाई रणनीति इस्तेमाल करने की सलाह है।

इक्विटी और कैपिटल मार्केट का 10 सालों से ज्यादा का अनुभव रखने वाले जतिन पी गेडिया का कहना है कि जनवरी 2024 के मध्य से निफ्टी मोटे तौर पर अपवर्ड स्लोपिंग चैनल में कारोबार कर रहा है। जियो पोलिटिकल स्थिति से उत्पन्न होने वाले सभी निगेटिव ट्रिगर्स के बावजूद, निफ्टी 21,950 - 22,000 के आसपास स्थित इस चैनल के निचले सिरे के निकट टिके रहने में कामयाब रहा है। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 22,750 - 22,776 के जोन में तत्काल रजिस्टेंस है। ये बाधा पार हो जाने पर निफ्टी 23,000 से ऊपर जाता दिख सकता है।

निफ्टी के ओवरऑल चार्ट स्ट्रक्चर से पता चलता है कि निफ्टी इस चैनल के भीतर कारोबार करना जारी रखेगा और लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा से पहले धीरे-धीरे 23,000 की ओर बढ़ सकता है। जतिन का ये भी कहना है कि निफ्टी के लिए मई सीरीज में 23000 का लक्ष्य ज्यादा संभावित दिख रहा है जबकि 23,500 का लक्ष्य कुछ ज्यादा ही आशावादी नजर आ रहा है।

बैंक निफ्टी पर बात करते हुए जतिन कहा कि इसमें तेजी जारी है और ये लगातार ऊंचाई पर पहुंच रहा है। मार्च के साथ-साथ अप्रैल में हाल के करेक्शन के दौरान, बैंक निफ्टी पिछले स्विंग लो 46,600 और 45,800 का बचाव करने में सफल रहा है और इस तरह अपट्रेंड के साथ-साथ हायर हाई हायर लो फॉर्मेशन को बरकरार रखा। उम्मीद है कि मई सीरीज में भी यह क्रम जारी रहेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें