Get App

Chartist Talks: इस हफ्ते निफ्टी छू सकता है 22800 का सपोर्ट लेवल, शॉर्ट टर्म में इन तीन शेयरों में होगी जोरदार कमाई

Stock market : निफ्टी 50 इंडेक्स अपने ग्लोबल समकक्षों से कमजोर प्रदर्शन कर रहा है। बाजार में ओवरऑल कमजोरी का ट्रेंड कायम है। सुदीप शाह ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से इंडेक्स में मंदी की गति को दर्शाता है। सुदीप शाह एसबीआई सिक्योरिटीज में डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट और तकनीकी एवं डेरिवेटिव रिसर्च के हेड हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 27, 2025 पर 11:15 AM
Chartist Talks: इस हफ्ते निफ्टी छू सकता है 22800  का सपोर्ट लेवल, शॉर्ट टर्म में इन तीन शेयरों में होगी जोरदार कमाई
सुदीप ने कहा कि लगातार दूसरे हफ़्ते बैंकिंग बेंचमार्क इंडेक्स बैंक निफ्टी ने लॉन्ग अपर शैडो के साथ एक कैंडल बनाई है,जो ऊपरी स्तरों पर बिकवाली के दबाव का संकेत है

Market view : एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह का मानना ​​है कि बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी इस सप्ताह 22,800 के सपोर्ट लेवल को तोड़ सकता है। उन्होंने आगे कहा कि सभी अहम मूविंग एवरेज और मोमेंटम इंडिकेटर मजबूत डाउनसाइड मोमेंटम का संकेत दे रहे हैं,जो ट्रेंड में कमजोरी की पुष्टि करता है। स्टॉक्स पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे लॉरस लैब्स, विप्रो और ज़ेनसार टेक्नोलॉजीज में तेजी का अनुमान लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी मूविंग एवरेज-आधारित सेटअप लॉरस लैब्स में मजबूत तेजी का संकेत दे रहे हैं।

एसबीआई सिक्योरिटीज के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट और तकनीकी एवं डेरिवेटिव रिसर्च के हेड सुदीप ने आगे कहा कि ज़ेनसर टेक ने डेली स्केल पर एक हॉरीजेंटल ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट दिया है,जिसकी पुष्टि मजबूत वॉल्यूम से होती है। जबकि विप्रो ने भी मजबूत वॉल्यूम के साथ ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट दिया है। उनका मानना ​​है कि विप्रो ने वीकली स्केल पर एक बड़ी बुलिश कैंडल बनाई है जो और अधिक तेजी आने का संकेत है।

क्या आप मोमेंटम इंडीकेटरों को पढ़ने के बाद लॉरस लैब्स में खरीदारी के मूड में हैं?

इसके जवाब में सुदीप ने कहा कि हां, वीकली स्केल पर आरएसआई (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) ने 60 के स्तर के करीब सपोर्ट प्राप्त किया है और एक मजबूत वापसी की है जो आरएसआई रेंज शिफ्ट नियमों के अनुसार एक मजबूत तेजी का संकेत है। इसके अलावा, सभी मूविंग एवरेज-आधारित सेटअप मजबूत तेजी की की ओर इशारा कर रहे हैं। ऐसे में इस शेयर में तेजी जारी रहने और 650 रुपये के स्तर की ओर बढ़ने की संभावना है। इसके बाद शॉर्ट टर्म में ही ये 670 रुपये तक जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें