Market view : एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह का मानना है कि बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी इस सप्ताह 22,800 के सपोर्ट लेवल को तोड़ सकता है। उन्होंने आगे कहा कि सभी अहम मूविंग एवरेज और मोमेंटम इंडिकेटर मजबूत डाउनसाइड मोमेंटम का संकेत दे रहे हैं,जो ट्रेंड में कमजोरी की पुष्टि करता है। स्टॉक्स पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे लॉरस लैब्स, विप्रो और ज़ेनसार टेक्नोलॉजीज में तेजी का अनुमान लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी मूविंग एवरेज-आधारित सेटअप लॉरस लैब्स में मजबूत तेजी का संकेत दे रहे हैं।
