Get App

Chartist Talks: बाजार में ट्रेंड बदलने के मिल रहे संकेत, शॉर्ट टर्म में निफ्टी में 23700 तक की तेजी मुमकिन

सुदीप शाह ने कहा कि निफ्टी के लिए 22,600-22,550 का जोन तत्काल सपोर्ट के रूप में कार्य करेगा। अगर इंडेक्स 22,550 के स्तर से नीचे चला जाता है तो हमें 22,250 के स्तर तक की गिरावट देखने को मिल सकती है। वहीं, ऊपर की ओर, 23,050-23,100 के जोन में रेजिस्टेंस की उम्मीद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 23, 2025 पर 12:06 PM
Chartist Talks: बाजार में ट्रेंड बदलने के मिल रहे संकेत, शॉर्ट टर्म में निफ्टी में 23700 तक की तेजी मुमकिन
उम्मीद के मुताबिक,रिकॉर्ड सेशन काउंट कैंडलस्टिक पैटर्न बनने के बाद,बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी ने पिछले हफ़्ते राहत की सांस ली है

वीकली चार्ट पर, निफ्टी ने NR7 पैटर्न बनाया है। ऐतिहासिक रूप से ऐसे पैटर्न वोलैटिलिटी में उछाल और किसी निर्णायक दिशा को पकड़ने के पहले देखने को मिलते हैं। यह इस बात का संकेत होता है कि कि आने वाले सत्रों में ब्रेकआउट या ब्रेकडाउन देखने को मिल सकता है। ये बातें एसबीआई सिक्योरिटीज के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट और तकनीकी और डेरिवेटिव रिसर्च के प्रमुख सुदीप शाह ने मनीकंट्रोल को दिए गए एक साक्षात्कार में कहीं हैं। उन्होंने अगले सप्ताह दो शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है। इनमें इंटरग्लोब एविएशन और गरवारे हाई-टेक फिल्म्स के नाम शामिल हैं। ये दोनों ही स्टॉक अपने शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहे हैं।

कैपिटल मार्केट में 18 वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाले सुदीप शाह ने कहा, "सबसे खास बात यह है कि इंटरग्लोब एविएशन का डेली आरएसआई बुलिश जोन में है, जबकि गरवारे हाई-टेक का आरएसआई 60 अंक को पार करने वाला है।"

उम्मीद के मुताबिक,रिकॉर्ड सेशन काउंट कैंडलस्टिक पैटर्न बनने के बाद,बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी ने पिछले हफ़्ते राहत की सांस ली है। इंडेक्स ने लगभग 330 पॉइंट की छोटी रेंज में कारोबार किया है,जो दिसंबर के आखिरी हफ़्ते के बाद से सबसे छोटी वीकली रेंज थी। पूरे हफ़्ते के दौरान, इंडेक्स ने छोटी-छोटी कैंडल बनाईं, जो बुल्स और बियर्स दोनों की अनिर्णय की स्थति और भरोसे की कमी का संकेत देती हैं।

फ्रंटलाइन इंडेक्सों में कंसोलीडेशन के बावजूद,ब्रॉडर मार्केट इंडेक्स यानी निफ्टी मिडकैप और निफ्टी स्मॉल कैप 100 ने फ्रंटलाइन इंडेक्सों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। हालांकि, शुक्रवार को दोनों ही ऊपरी स्तरों पर टिके रहने में विफल रहे और उसके बाद इनमें करेक्शन देखने को मिला।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें