Get App

Chartist Talks: एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह के पसंदीदा ये दो स्टॉक चमका सकते हैं आपका पोर्टफोलियो

Market cues : वर्तमान में,सभी तीनों प्रमुख अमेरिकी सूचकांक अपने शॉर्ट और लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहे हैं। सुदीप शाह ने कहा कि ये औसत गिर रहे हैं, जो मंदी का संकेत है। सुदीप शाह एसबीआई सिक्योरिटीज में डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट और तकनीकी एवं डेरिवेटिव रिसर्च के हेड हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 14, 2025 पर 10:13 AM
Chartist Talks: एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह के पसंदीदा ये दो स्टॉक चमका सकते हैं आपका पोर्टफोलियो
जिस तरह होली रंगों का एक जीवंत मिश्रण लेकर आती है,उसी तरह पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में बाजार ने भी एक तेजी से बदलती तस्वीर पेश की है। उम्मीद के मुताबिक निफ्टी ने सिर्फ़ 5 कारोबारी सत्रों में 700 से ज़्यादा अंकों की जोरदार वापसी की

एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह कोटक महिंद्रा बैंक और चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन पर बुलिश है। उनका मानना है कि ये स्टॉक आपके पोर्टफोलियो में खूबसूरत रंग भर सकते हैं। उनके मुताबिक, कोटक महिंद्रा बैंक पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से बेंचमार्क इंडेक्सों के मुकाबले ज्यादा बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से, निफ्टी के मुकाबले स्टॉक के रेशियो चार्ट ने मजबूत कंसोलीडेशन ब्रेकआउट दिया है। ये इसकी बढ़ती रिलेटिव स्ट्रेंथ को उजागर करता है।

चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के बारे में बात करते हुए उन्होनें कहा कि स्टॉक ने डेली स्केल पर थ्री आउटसाइड अप कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है, जो एक मजबूत रिवर्सल का संकेत है। उन्होंने कहा कि सबसे खास बात यह है कि मजबूत वॉल्यूम से रिवर्सल की पुष्टि होती है।

ग्लोबल मार्केट पर बात करते हुए सुदीप ने कहा कि अमेरिकी इंडेक्स (डॉव जोन्स, एसएंडपी 500 और नैस्डैक कंपोजिट) ​​अगले कुछ कारोबारी सत्रों में दबाव में बने रह सकते हैं और इनमें गिरावट देखने को मिल सकती है।

FMCG सेक्टर पर बात करते हुए सुदीप ने कहा कि हाल ही में 50,199 के निचले स्तर से,निफ्टी FMCG इंडेक्स ने केवल पांच कारोबारी सत्रों में 4.43 प्रतिशत की तेजी दिखाई। हालांकि,पिछले चार कारोबारी सत्रों से यह इंडेक्स 1,143 अंकों के छोटे दायरे में उतार-चढ़ाव कर रहा है। वीकली स्केल पर,इसने लॉन्ग अपर शैडो के साथ एक स्मॉल बॉडी कैंडल बनाई है। यह दर्शाता है कि इंडेक्स तेज बढ़त के बाद थोड़ा सुस्ताने के मूड में है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें