Get App

ChatGPT Vs DeepSeek : औंधे मुंह गिरे अमेरिकी फ्यूचर्स, सिर्फ दो महीने में बने चीन के DeepSeek से वॉल स्ट्रीट परेशान

US Futures: Nvidia जैसे AI शेयरों पर DeepSeek के असर को लेकर बाजार चिंतित है। बता दें कि 2024 में Nvidia 135 फीसदी चढ़ा है। वॉल स्ट्रीट को इस बात को लेकर चिंता है कि क्या DeepSeek US में AI bubble को फोड़ देगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 27, 2025 पर 2:34 PM
ChatGPT Vs DeepSeek : औंधे मुंह गिरे अमेरिकी फ्यूचर्स, सिर्फ दो महीने में बने चीन के DeepSeek से वॉल स्ट्रीट परेशान
US Markets : DeepSeek का दावा है कि इसे केवल 2 महीने में बनाया गया गया है। इस पर केवल 55.8 लाख डॉलर की लागत आई है

Wall street: अमेरिकी फ्यूचर्स में इस समय जोरदार गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। दरअसल अमेरिकी बाजारों में चीन के AI DeepSeek ने डर का माहौल बना दिया है। DeepSeek से क्यों और कितना चिंतित है वॉल स्ट्रीट इस पर नजर डालें तो नैस्डैक फ्यूचर्स में करीब 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। Nvidia जैसे AI शेयरों पर DeepSeek के असर को लेकर बाजार चिंतित है। बता दें कि 2024 में Nvidia 135 फीसदी चढ़ा है। वॉल स्ट्रीट को इस बात को लेकर चिंता है कि क्या DeepSeek US में AI bubble को फोड़ देगा।

DeepSeek के बारे में जानें

DeepSeek iOS app store पर उपलब्ध एक फ्री ऐप है। ये खुद को ChatGPT के फ्री विकल्प के रूप में बता रहा है। ये चीन का AI startup है। दिसंबर के अंत में फ्री लार्ज लैंग्वेज मॉडेल (LLM) DeepSeek-V3 से पर्दा उठाया गया था। 20 जनवरी को DeepSeek-R1 नाम का एक नए मॉडल को जारी किया गया। DeepSeek-R1 का OpenAI के सबसे एडवांस मॉडल OpenAI-o1 से सीधा मुकाबला है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें