Wall street: अमेरिकी फ्यूचर्स में इस समय जोरदार गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। दरअसल अमेरिकी बाजारों में चीन के AI DeepSeek ने डर का माहौल बना दिया है। DeepSeek से क्यों और कितना चिंतित है वॉल स्ट्रीट इस पर नजर डालें तो नैस्डैक फ्यूचर्स में करीब 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। Nvidia जैसे AI शेयरों पर DeepSeek के असर को लेकर बाजार चिंतित है। बता दें कि 2024 में Nvidia 135 फीसदी चढ़ा है। वॉल स्ट्रीट को इस बात को लेकर चिंता है कि क्या DeepSeek US में AI bubble को फोड़ देगा।