Get App

Chemical stocks : केमिकल कंपनियों में केमिकल लोचा! जनिए क्या है इस सेक्टर पर ब्रोकर्स की राय

बीच आरती इंडस्ट्रीज ने FY25 के लिए अपना गाइडेंस घटाया है। वहीं, SRF पर कोटक ने अपना अनुमान घटाया है। उसका कहना है कि कंपनी के लिए 20 फीसदी ग्रोथ हासिल करना बड़ी चुनौती होगा। ब्रोकरेज का अनुमान है कि दूसरी तिमाही में केमिकल कंपनियों के नतीजे सुस्त रहने संभव हैं। इस सेक्टर की डिमांड में अभी सुधार नहीं हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 17, 2024 पर 1:37 PM
Chemical stocks : केमिकल कंपनियों में केमिकल लोचा! जनिए क्या है इस सेक्टर पर ब्रोकर्स की राय
स्पेशियलिटी केमिकल पर ब्रोकरेज फर्म Emkay का कहना है कि चीन से डंपिंग बढ़ने से मार्जिन पर दबाव संभव है। डी-स्टॉकिंग और ग्राहकों से खरीद में देरी से दबाव देखने को मिल सकता है

बाजार में लगातार तीसरे दिन दबाव देखने को मिल रहा है। इंट्राडे में निफ्टी 24800 के नीचे फिसल गया है। बैंक निफ्टी में गिरावट ज्यादा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में सबसे तगड़ी बिकवाली देखने को मिल रही है। अनुमान से कमजोर नतीजों और कमेंट्री से बजाज ऑटो में 10 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है। आज ये शेयर वायदा का टॉप लूजर बना है। बजाज ऑटो ने दूसरे ऑटों शेयरों पर भी दबाव बनाया है। हीरो और TVS 5 फीसदी फिसले हैं। साथ ही आयशर, मारुति और M&M भी 2-3 फीसदी गिरे हैं। ऑटो के साथ ही रियल्टी सेक्टर में भी तेज गिरावट है।

केमिकल शेयर में आज भी गिरावट देखने को मिल रही है। क्या है इसकी वजह और ब्रोकर्स की क्या है केमिकल शेयरों पर राय, आइए इस पर डालते हैं एक नजर। ब्रोकरेज का अनुमान है कि दूसरी तिमाही में केमिकल कंपनियों के नतीजे सुस्त रहने संभव हैं। इस सेक्टर की डिमांड में अभी सुधार नहीं हुआ है। एग्रोकेमिकल में डिमांड काफी कमजोर है। चीन से ओवर सप्लाई से भी सेक्टर पर दबाव बना है।

इस बीच आरती इंडस्ट्रीज ने FY25 के लिए अपना गाइडेंस घटाया है। वहीं, SRF पर कोटक ने अपना अनुमान घटाया है। उसका कहना है कि कंपनी के लिए 20 फीसदी ग्रोथ हासिल करना बड़ी चुनौती होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें