बाजार में लगातार तीसरे दिन दबाव देखने को मिल रहा है। इंट्राडे में निफ्टी 24800 के नीचे फिसल गया है। बैंक निफ्टी में गिरावट ज्यादा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में सबसे तगड़ी बिकवाली देखने को मिल रही है। अनुमान से कमजोर नतीजों और कमेंट्री से बजाज ऑटो में 10 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है। आज ये शेयर वायदा का टॉप लूजर बना है। बजाज ऑटो ने दूसरे ऑटों शेयरों पर भी दबाव बनाया है। हीरो और TVS 5 फीसदी फिसले हैं। साथ ही आयशर, मारुति और M&M भी 2-3 फीसदी गिरे हैं। ऑटो के साथ ही रियल्टी सेक्टर में भी तेज गिरावट है।