Chemical Share : केमिकल शेयरों में कहीं खुशी और तो कहीं गम का माहौल है। केमिकल कीमतें बढ़ने से UPL और अतुल लिमिटेड को फायदा हो रहा है। तो वहीं चीन के सस्ते इपोर्ट बढ़ने से आरती इंडस्ट्रीज जैसी कुछ कंपनियों पर दबाव है। केमिकल शेयरों में एक्शन की बात करें तो UPL और अतुल लिमिटेड पर बाजार का फोकस बना हुआ है। एग्रोकेमिकल्स का मार्केट बढ़ रहा है। एग्रोकेमिकल्स में धीरे-धीरे रिकवरी हो रही है। इसका इन दोनों शेयरों को फायदा मिल रहा है। 2,4-D, Mancozeb और Metconazole की कीमतों में 14-20 फीसदी की बढ़त हुई है। इसका फायदा UPL को मिल रहा है। वहीं,PARA-CRESOL की कीमत में 7.4 फीसदी और RESORCINOL के एक्सपोर्ट में 79 फीसदी की बढ़त हुई है। इसका फायदा अतुल लिमिटेड को मिला है।