China Stimulus: शेयर बाजार में जो चीन का गुब्बारा बना था, वो अब फूटता दिख रहा है। हालिया आर्थिक ऐलानों के बाद विदेशी निवेशकों के मन में चीन को लेकर जो प्यार उमड़ा था, वो भी अब कम हो रहा है। यहां तक कि निवेशक अब ये कहने लगे हैं कि चीन शॉर्ट-टर्म ट्रेड के लिए तो ठीक है, लेकिन लॉन्ग-टर्म के लिए वहां निवेश करना जोखिम भरा है। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव ने भी चीन को नया टेंशन दे दिया है। भारत के लिए यह सब काफी अच्छे संकेत है। कैसे, आइए समझते हैं
