China-West Tension and India: चीन और पश्चिमी देशों के बीच तनाव के चलते भारत में मैन्यूफैक्चरिंग की मजबूत ग्रोथ का माहौल तैयार हो रहा है। चीन और पश्चिम की लड़ाई के बीच कंपनियां इलेक्ट्रॉनिक सामानों को तैयार करने के लिए बैकअप प्लान बना रही हैं। अब ऐसे में चीन+1 (China+1) स्ट्रेटजी यानी कि चीन के अलावा किसी और देश में अपने प्लांट स्थापित करने के लिए कंपनियां जगह तलाश रही हैं तो इसे लेकर भारत मजबूत विकल्प पेश करता है क्योंकि यहां काम करने वालों की बड़ी संख्या मौजूद है।