Get App

China-West Tension and India: चीन और पश्चिमी देशों की लड़ाई में भारत की बल्ले-बल्ले, इस कंपनी को मिल रहा तगड़ा फायदा

China-West Tension and India: चीन और पश्चिमी देशों के बीच तनाव के चलते भारत में मैन्यूफैक्चरिंग की मजबूत ग्रोथ का माहौल तैयार हो रहा है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 28, 2022 पर 3:16 PM
China-West Tension and India: चीन और पश्चिमी देशों की लड़ाई में भारत की बल्ले-बल्ले, इस कंपनी को मिल रहा तगड़ा फायदा
China-West Tension and India: China+1 स्ट्रेटजी की स्थिति में किस सेक्टर के स्टॉक या किस कंपनी के शेयरो में पैसे लगाने चाहिए, इसे लेकर एशिया में वित्तीय सेवाओं और इंडस्ट्रियल कंपनीज के जानकार एंडी मुखर्जी ने Dixon Tech पर दांव लगाया है। (Image- Pixabay)

China-West Tension and India: चीन और पश्चिमी देशों के बीच तनाव के चलते भारत में मैन्यूफैक्चरिंग की मजबूत ग्रोथ का माहौल तैयार हो रहा है। चीन और पश्चिम की लड़ाई के बीच कंपनियां इलेक्ट्रॉनिक सामानों को तैयार करने के लिए बैकअप प्लान बना रही हैं। अब ऐसे में चीन+1 (China+1) स्ट्रेटजी यानी कि चीन के अलावा किसी और देश में अपने प्लांट स्थापित करने के लिए कंपनियां जगह तलाश रही हैं तो इसे लेकर भारत मजबूत विकल्प पेश करता है क्योंकि यहां काम करने वालों की बड़ी संख्या मौजूद है।

अब ऐसे में सवाल उठता है कि किस सेक्टर के स्टॉक या किस कंपनी के शेयरो में पैसे लगाने चाहिए, इसे लेकर एशिया में वित्तीय सेवाओं और इंडस्ट्रियल कंपनीज के जानकार एंडी मुखर्जी ने डिक्सन टेक (Dixon Tech) पर दांव लगाया है। मुखर्जी के मुताबिक बैंकों के एसेट क्वालिटी और मार्जिन में सुधार दिख रहा है लेकिन इनमें ग्रोथ सुस्त रह सकती है। इसके अलावा आईटी सेक्टर की बात करें तो यूरोप से कमजोर मांग के चलते ग्रोथ पर असर दिख सकता है।

Dixon Tech में तेजी को लेकर दिखने लगे हैं संकेत

पिछले साल तक घरेलू मार्केट में लिस्टेड डिक्सन टेक्नोलॉजीज इंडिया (Dixon Technologies India) के बारे में लोगों की जानकारी कम थी। यह कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स या अंबर एंटरप्राइजेज के लिए एलईडी टीवी और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए एयर कंडीशनर पार्ट्स बनाती है। यह कंपनी पहले कम प्रचलित थी लेकिन अब माना जा रहा है कि यह फ्लेक्स लिमिटेड (पूर्व नाम फ्लेक्सट्रॉनिक्स) जैसी कंपनी की तरह बड़ी और अहम कांट्रैक्ट मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी बन सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें