अगर अमेरिका में फेडरल रिजर्व अपनी मॉनेटरी पॉलिसी में सख्ती जारी रखता है तो S&P इंडेक्स अपने उच्चतम स्तर से 30 फीसदी गिर सकता है। जेफरीज के इक्विटी हेड क्रिस वुड (Chris Wood) ने इंडिया में निफ्टी के भी गिरकर 14000 या 14500 तक आ जाने का अनुमान जताया। CNBC-TV18 से बातचीत में उन्होंने यह अनुमान जताया।