Get App

NIFTY गिरकर 14000-14500 अंक तक आ सकता है : Chris Wood

क्रिस वुड ने कहा कि इंडिया में विदेशी निवेशकों की बड़ी बिकवाली देखने को मिली है। इसके बावजूद इक्विटी मार्केट ने जबर्दस्त लचीलापन दिखाया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 13, 2022 पर 1:47 PM
NIFTY गिरकर 14000-14500 अंक तक आ सकता है : Chris Wood
वुड ने कहा कि RBI की सख्ती के कदम ऐसे नहीं हैं, जैसे फेडरल रिजर्व के हैं। इंटरेस्ट रेट में आधा फीसदी की वृद्धि एक स्वागतयोग्य कदम है।

अगर अमेरिका में फेडरल रिजर्व अपनी मॉनेटरी पॉलिसी में सख्ती जारी रखता है तो S&P इंडेक्स अपने उच्चतम स्तर से 30 फीसदी गिर सकता है। जेफरीज के इक्विटी हेड क्रिस वुड (Chris Wood) ने इंडिया में निफ्टी के भी गिरकर 14000 या 14500 तक आ जाने का अनुमान जताया। CNBC-TV18 से बातचीत में उन्होंने यह अनुमान जताया।

वुड ने कहा कि उन्होंने निफ्टी का जो अनुमान जताया है वह एक सामान्य अनुमान है। अगर इंडियन मार्केट में घरेलू संस्थागत निवेशकों का इनवेस्टमेंट जारी रहता है तो स्थिति अलग हो सकती है। अमेरिकी इकोनॉमी के बारे में उन्होंने कहा कि अगर इस कैलेंडर ईयर की चौथी तिमाही में अमेरिकी इकोनॉमी में स्लोडाउन के ठोस संकेत नहीं दिखते हैं तो उन्हें हैरानी होगी।

यह भी पढ़ें : Sensex 1500 अंक लुढ़का, इन 5 वजहों से खुलते ही फिसल गया बाजार

अमेरिका में फेडरल रिजर्व एक तरफ मॉनेटरी पॉलिसी को सख्त बना रहा है तो दूसरी तरफ बैलेंसशीट घटा रहा है। उन्होंने कहा, "जब तक ये दोनों चीजें जारी रहेंगी तक तक अमेरिकी शेयर बाजारों में कमजोरी बनी रहेगी। अगर S&P अपने उच्चतम स्तर से 30 फीसदी नीचे नहीं आता है तो हमें हैरानी होगी।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें