Get App

City Union Bank के शेयर नतीजों के बाद बने रॉकेट, 14% उछला भाव, ब्रोकरेज ने दिया ₹200 का नया टारगेट

City Union Bank Share Price: सिटी यूनियन बैंक के शेयरों में 22 अक्टूबर को दिन के कारोबार में 14% की तेजी देखी गई। यह तेजी बैंक के दूसरी तिमाही के शानदार नतीजों के बाद आई है। प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक का मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 1.6 फीसदी बढ़कर 285.2 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 280.6 करोड़ रुपये रहा था

Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 22, 2024 पर 1:49 PM
City Union Bank के शेयर नतीजों के बाद बने रॉकेट, 14% उछला भाव, ब्रोकरेज ने दिया ₹200 का नया टारगेट
City Union Bank Shares: ब्रोकरेज फर्म Investec ने शेयर पर "Buy" रेटिंग बनाए रखी है

City Union Bank Share Price: सिटी यूनियन बैंक के शेयरों में 22 अक्टूबर को दिन के कारोबार में 14% की तेजी देखी गई। यह तेजी बैंक के दूसरी तिमाही के शानदार नतीजों के बाद आई है। प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक का मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 1.6 फीसदी बढ़कर 285.2 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 280.6 करोड़ रुपये रहा था। बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) इस दौरान 8.2% बढ़कर 582.5 करोड़ रुपये हो गई, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में 538.4 करोड़ रुपये थी।

इससे पहले पहली तिमाही में भी बैंक के NII में 4.5% की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। बैंक को अधिल लेंडिंग और स्थिर ब्याज मार्जिन के चलते अपना नेट इंटरेस्ट इनकम बढ़ाने में मदद मिल रही है।

दोपहर 1:15 बजे, सिटी यूनियन बैंक के शेयर एनएसई पर करीब 13.19 फीसदी की तेजी के साथ 170.50 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल की शुरुआत से अबतक बैंक के शेयरों में करीब 12 फीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले एक साल में इसने निवेशकों को लगभग 30 फीसदी रिटर्न दिया है।

ब्रोकरेज फर्मों की क्या है राय?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें