City Union Bank Share Price: सिटी यूनियन बैंक के शेयरों में 22 अक्टूबर को दिन के कारोबार में 14% की तेजी देखी गई। यह तेजी बैंक के दूसरी तिमाही के शानदार नतीजों के बाद आई है। प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक का मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 1.6 फीसदी बढ़कर 285.2 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 280.6 करोड़ रुपये रहा था। बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) इस दौरान 8.2% बढ़कर 582.5 करोड़ रुपये हो गई, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में 538.4 करोड़ रुपये थी।