Cochin Shipyard Share Price: सितंबर तिमाही के शानदार नतीजे और डिविडेंड के ऐलान के चलते दो दिनों में कोचीन शिपयार्ड के शेयर 13 फीसदी उछल गए। वहीं आज 14 नवंबर को इंट्रा-डे में यह रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया। कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) के शेयर बीएसई पर आज करीब 4 फीसदी के उछाल के साथ 672.75 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। हालांकि इसके बाद प्रॉफिट बुकिंग के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई और अभी यह 659.30 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी के शेयरों में डिविडेंड के ऐलान के चलते भी खरीदारी का रूझान दिख रहा है।