Get App

Cochin Shipyard Share Price: डिविडेंड के ऐलान ने बढ़ाई खरीदारी, रिकॉर्ड हाई पर शेयर, चेक करें रिकॉर्ड डेट

Cochin Shipyard Share Price: सितंबर तिमाही के शानदार नतीजे और डिविडेंड के ऐलान के चलते दो दिनों में कोचीन शिपयार्ड के शेयर 13 फीसदी उछल गए

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 14, 2022 पर 1:06 PM
Cochin Shipyard Share Price: डिविडेंड के ऐलान ने बढ़ाई खरीदारी, रिकॉर्ड हाई पर शेयर, चेक करें रिकॉर्ड डेट
Cochin Shipyard सरकारी कंपनी है। यह जहाज बनाने वाली और मेंटेनेंस करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी है।

Cochin Shipyard Share Price: सितंबर तिमाही के शानदार नतीजे और डिविडेंड के ऐलान के चलते दो दिनों में कोचीन शिपयार्ड के शेयर 13 फीसदी उछल गए। वहीं आज 14 नवंबर को इंट्रा-डे में यह रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया। कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) के शेयर बीएसई पर आज करीब 4 फीसदी के उछाल के साथ 672.75 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। हालांकि इसके बाद प्रॉफिट बुकिंग के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई और अभी यह 659.30 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी के शेयरों में डिविडेंड के ऐलान के चलते भी खरीदारी का रूझान दिख रहा है।

7 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान

शिपबिल्डिंग सेग्मेंट में धीमी रफ्तार के चलते कंपनी का रेवेन्यू सितंबर 2022 तिमाही में सालाना आधार पर 1.9 फीसदी की गिरावट के साथ 683 करोड़ रुपये पर रहा। हालांकि तिमाही आधार पर रेवेन्यू 55 फीसदी अधिक रहा। शिप बिल्डिंग सेग्मेंट में मार्जिन में गिरावट के चलते EBITDA भी सालाना आधार पर 3.82 फीसदी गिर गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें