दिग्गज आईटी कंपनी कोफोर्ज (Coforge) के शेयरों में आज एक बड़ी ब्लॉक डील के चलते भारी गिरावट दिख रही है। इसके करीब 60 लाख शेयरों के लेन-देन के चलते शेयर टूट रहे हैं। यह करीब 9.8 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी के बराबर है। इन शेयरों का लेन-देन किन पार्टियों के बीच हुआ यानी इसके क्रेता-विक्रेता कौन हैं, इसका खुलासा तो नहीं हो पाया है। हालांकि कुछ समय पहले जानकारी आई थी कि बैरिंग प्राइवेट इक्विटी (Baring Private Equity) की एक कंपनी Hulst BV कोफोर्ज में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचेगी। कोफोर्ज के शेयर 6 फीसदी से अधिक गिरावट के साथ फिलहाल 4059.10 रुपये के भाव (Coforge Share Price) पर ट्रेड हो रहे हैं। इंट्रा-डे में यह 4038.95 रुपये तक फिसल गया था।