Get App

Commodity market:सरकार एक बार फिर शुरू कर सकती है चीनी निर्यात पर सब्सिडी, मिलों से मांगा डाटा

ओमिक्रॉन पर WHO के बयान और ईरान के बातचीत में पैदा हुए गतिरोध से क्रूड में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। वहीं बुलियन मार्केट में सोने चांदी दबाव में कामकाज करते हुए नजर आ रहे हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 07, 2021 पर 12:12 PM
Commodity market:सरकार एक बार फिर शुरू कर सकती है चीनी निर्यात पर सब्सिडी, मिलों से मांगा डाटा
सरकार ने शुगर मिलों से मंथली एक्सपोर्ट डाटा मांगा है ताकि जरूरत पड़ने पर एक्सपोर्ट सब्सिडी दी जा सके। अंतरराष्ट्रीय बाजार में अगर चीनी की कीमतें गिरती हैं, तो सरकार एक बार फिर चीनी निर्यात पर सब्सिडी शुरू कर सकती है।

आज सबसे पहले बात करते हैं एग्री कमोडिटीज की। सरकार ने शुगर मिलों से मंथली एक्सपोर्ट डाटा मांगा है ताकि जरूरत पड़ने पर एक्सपोर्ट सब्सिडी दी जा सके। अंतरराष्ट्रीय बाजार में अगर चीनी की कीमतें गिरती हैं, तो सरकार एक बार फिर चीनी निर्यात पर सब्सिडी शुरू कर सकती है। इसके लिए सरकार ने सभी चीनी मिलों को हर महीने चीनी निर्यात का डाटा उपलब्ध कराने के लिए कहा है । जरूरत पड़ने पर सरकार कदम उठाएगी। सरकार चीनी निर्यात पर नजर रखेगी। मिलों को कांट्रैक्टेड और निर्यात का डाटा उपलब्ध कराना होगा। जरूरत पड़ने पर सरकार निर्यात सब्सिडी देगी। बता दें कि सरकार ने अगस्त में निर्यात सब्सिडी बंद की थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ऊंचे दामों के चलते सब्सिडी बंद की गई थी। चीनी मिलों को अधिकतम चीनी निर्यात करने के लिए कहा गया था। पिछले साल चीनी का 72 लाख टन निर्यात हुआ। सरकार ने करीबन 50 लाख टन चीनी के लिए सब्सिडी दी थी।

उधर खाने के तेल की कीमतों में जोरदार उछाल आया है। MCX पर CPO का भाव 1110 रुपए के पार चला गया है। रिफाइंड सोया भी करीब 0.50% ऊपर है। मलेशिया पाम ऑयल वायदा में तेजी देखने को मिल रही है। 2 महीने की निचले स्तरों पाम ऑयल में उछाल आया है।

मलेशिया पाम ऑयल वायदा MYR 4,700 प्रति टन के पार दिख रहा है। MCX पर CPO 1110 रुपए के पार निकल गया है। NCDEX पर SYOREF भी करीब 0.50% ऊपर है।

नान-एग्री की बात करें तो ओमिक्रॉन पर WHO के बयान और ईरान के बातचीत में पैदा हुए गतिरोध से क्रूड में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। वहीं बुलियन मार्केट में सोने चांदी दबाव में कामकाज करते हुए नजर आ रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें