Get App

Crompton Greaves Consumer Electricals: चौथी तिमाही में शानदार प्रदर्शन से 7% उछला स्टॉक, क्या आपको निवेश करना चाहिए?

Crompton Greaves Consumer Electricals के इलेक्ट्रॉनिक कंज्यूमर ड्यूरेबल सेगमेंट की रेवेन्यू ग्रोथ 5.7 फीसदी रही। इसमें कमजोर कंज्यूमर डिमांड का हाथ रहा। गर्मी देर से शुरू होने से पंखों की मांग सुस्त रही। पंखों की कुल बिक्री कमजोर रही, लेकिन टावर, पेडेस्टल और वॉल पंखों (TPW) की डिमांड अच्छी रही

MoneyControl Newsअपडेटेड May 16, 2025 पर 12:58 PM
Crompton Greaves Consumer Electricals: चौथी तिमाही में शानदार प्रदर्शन से 7% उछला स्टॉक, क्या आपको निवेश करना चाहिए?
पंप सेगमेंट ने चौथी तिमाही में अच्छी ग्रोथ दिखाई। इसमें सोलर पंप प्रोजेक्ट्स के शानदार एग्जिक्यूशन का बड़ा हाथ है।

क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स का प्रॉफिट मार्च तिमाही में साल दर साल आधार पर 22.5 फीसदी बढ़कर 169.5 करोड़ रुपये रहा। रेवेन्यू ग्रोथ साल दर आधार पर 5 फीसदी से ज्यादा रही। ऑपरेटिंग मार्जिन में 240 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा हुआ। इसमें लोअर इनपुट कॉस्ट्स के साथ ही बटरफ्लाई बिजनेस में खर्च घटाने की कंपनी की कोशिशों का बड़ा हाथ है। हालांकि, कंपनी का एडवर्टाइजिंग खर्च ज्यादा रहा।

पंखों की कुल बिक्री में प्रीमियम पंखों की हिस्सेदारी बढ़ी

Crompton Greaves Consumer Electricals के इलेक्ट्रॉनिक कंज्यूमर ड्यूरेबल सेगमेंट की रेवेन्यू ग्रोथ 5.7 फीसदी रही। इसमें कमजोर कंज्यूमर डिमांड का हाथ रहा। गर्मी देर से शुरू होने से पंखों की मांग सुस्त रही। पंखों की कुल बिक्री कमजोर रही, लेकिन टावर, पेडेस्टल और वॉल पंखों (TPW) की डिमांड अच्छी रही। कंपनी का फोकस प्रीमियम प्रोडक्ट्स पर बना हुआ है। TPW सेगमेंट की ग्रोथ सीलिंग फैंस से ज्यादा रही। Niteo और Nucleoid BLDC फैंस की बिक्री दक्षिण भारतीय बाजारों में अच्छी रही। अब कंपनी की कुल फैंस सेल्स में प्रीमियम फैंस की हिस्सेदारी 25 फीसदी हो गई है। कुछ साल पहले तक यह 17-18 फीसदी थी।

डोमेस्टिक अप्लायंसेज बिजनेस का शानदार प्रदर्शन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें