क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स का प्रॉफिट मार्च तिमाही में साल दर साल आधार पर 22.5 फीसदी बढ़कर 169.5 करोड़ रुपये रहा। रेवेन्यू ग्रोथ साल दर आधार पर 5 फीसदी से ज्यादा रही। ऑपरेटिंग मार्जिन में 240 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा हुआ। इसमें लोअर इनपुट कॉस्ट्स के साथ ही बटरफ्लाई बिजनेस में खर्च घटाने की कंपनी की कोशिशों का बड़ा हाथ है। हालांकि, कंपनी का एडवर्टाइजिंग खर्च ज्यादा रहा।
