Crompton Greaves Shares: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज हाहाकार मचा हुआ है। इजराइल और ईरान के बीच की लड़ाई के चलते घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) एक फीसदी से अधिक टूट गए। इस बिकवाली के माहौल में क्रॉम्पटन ग्रीव्स के शेयर भी लाल हैं लेकिन इसमें अधिक बिकवाली नहीं आ पाई। इसकी गिरावट को ₹100.68 करोड़ के ऑर्डर ने थाम लिया। फिलहाल बीएसई पर यह 0.48% की गिरावट के साथ ₹341.95 पर है। इंट्रा-डे में यह 1.69% फिसलकर ₹337.80 तक आ गया था।