Get App

Crompton Greaves Shares: बिकवाली की आंधी में भी हल्की गिरावट, ₹108 करोड़ के ऑर्डर से संभला शेयर

पंखे, पम्प, वाटर हीटल और एयर कूलर इत्यादि बनाने वाली क्रॉम्पटन ग्रीव्स (Crompton Greaves) को महाराष्ट्र सरकार से एक बड़ा ऑर्डर मिला है। हालांकि घरेलू स्टॉक मार्केट में चौतरफा बिकवाली की आंधी में फिलहाल निवेशक घबराहट में शेयर बेच रहे हैं तो भाव टूट गए। चेक करें कंपनी को कितना बड़ा ऑर्डर मिला है और इस ऑर्डर के तहत क्या काम करना है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jun 13, 2025 पर 11:08 AM
Crompton Greaves Shares: बिकवाली की आंधी में भी हल्की गिरावट, ₹108 करोड़ के ऑर्डर से संभला शेयर
बिकवाली के माहौल में Crompton Greaves के शेयरों की गिरावट को ₹100.68 करोड़ के ऑर्डर ने थाम लिया।

Crompton Greaves Shares: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज हाहाकार मचा हुआ है। इजराइल और ईरान के बीच की लड़ाई के चलते घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) एक फीसदी से अधिक टूट गए। इस बिकवाली के माहौल में क्रॉम्पटन ग्रीव्स के शेयर भी लाल हैं लेकिन इसमें अधिक बिकवाली नहीं आ पाई। इसकी गिरावट को ₹100.68 करोड़ के ऑर्डर ने थाम लिया। फिलहाल बीएसई पर यह 0.48% की गिरावट के साथ ₹341.95 पर है। इंट्रा-डे में यह 1.69% फिसलकर ₹337.80 तक आ गया था।

कैसा ऑर्डर मिला है Crompton Greaves को?

क्रॉम्पटन ग्रीव्स को महाराष्ट्र एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (MEDA) से राज्य भर में 4500 ऑफ-ग्रिड सोलर फोटोवोल्टिक वाटर पंपिंग सिस्टम्स के सप्लाई और इंस्टॉलेशन का लेटर ऑफ अवार्ड मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट ₹100.68 करोड़ का है जिसमें जीएसटी शामिल नहीं है। यह कॉन्ट्रैक्ट मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी की पीएम कुसुम स्कीम के कंपोनेंट बी के तहत है। एग्रीमेंट के तहत क्रॉम्पटन राज्य के कई स्थानों पर सिस्टम्स के लिए डिजाइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग, ट्रांसपोर्टेशन, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग का काम करेगा। इस प्रोजेक्ट पर वर्क ऑर्डर की तारीख से 90 दिनों के भीतर काम पूरा करना है।

कैसी है कारोबारी सेहत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें