बाजार में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है। निफ्टी नीचे से करीब 100 प्वाइंट सुधरा है। सेंसेक्स- बैंक निफ्टी में भी 250 प्वाइंट का सुधार आया है। सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो मेटल, फार्मा, आईटी, पीएसयू बैंक, मीडिया इंडेक्स में खरीदारी देखने को मिल रही है। वहीं पावर और रिटल्टी इंडेक्स में बिकवाली देखने को मिल रही है। Tata Steel, JSW Steel, HCL Tech, Wipro, Sun Pharma टॉप गेनर हैं। वहीं Bajaj Finance, Bajaj Finserv, Asian Paints, Bharti Airtel, M&M टॉप लूजर हैं। इस बीच GOLDMAN SACHS ने कमिंस को डाउनग्रेड कर बिकवाली की सलाह दी है। कमिंस का शेयर 5 परसेंट टूटकर वायदा का टॉप लूजर बना। GOLDMAN SACHS बोला CPCB-IV ट्रांजिशन के बाद डीजल जेनसेट 15-25% महंगे है। मांग में सुस्ती और सख्त इमिशन नियमों से भी मुश्किलें आगे बढ़ेगी। ऐसे में आज के Spotlight Stocks के तौर पर अनुज सिंघल ने एक्सिस बैंक और CROMPTON के स्टॉक्स पर दांव लगाया है।
