Get App

डोमेस्टिक एप्लायंस सेक्टर से जुड़ी इस कंपनी के शेयर में दिखेगी तेजी, दांव लगा कमा सकते है मुनाफा

अनुज सिंघल ने कहा कि शेयर रिवर्सल का अच्छा कैंडिडेट है। लगातार 5 हफ्ते की गिरावट के बाद स्टॉक में तेजी आई है। 20 WMA के अहम सपोर्ट पर खरीदारी रही है। मार्च 2024 का ट्रेंडलाइन सपोर्ट भी काम कर रहा है। स्टॉक में कल तीन गुना से ज्यादा का डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिला

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 11, 2024 पर 11:07 AM
डोमेस्टिक एप्लायंस सेक्टर से जुड़ी इस कंपनी के शेयर में दिखेगी तेजी,  दांव लगा कमा सकते है मुनाफा
अनुज सिंघल ने कहा कि शेयर रिवर्सल का अच्छा कैंडिडेट है। लगातार 5 हफ्ते की गिरावट के बाद स्टॉक में तेजी आई है।

बाजार में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है। निफ्टी नीचे से करीब 100 प्वाइंट सुधरा है। सेंसेक्स- बैंक निफ्टी में भी 250 प्वाइंट का सुधार आया है। सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो मेटल, फार्मा, आईटी, पीएसयू बैंक, मीडिया इंडेक्स में खरीदारी देखने को मिल रही है। वहीं पावर और रिटल्टी इंडेक्स में बिकवाली देखने को मिल रही है। Tata Steel, JSW Steel, HCL Tech, Wipro, Sun Pharma टॉप गेनर हैं। वहीं Bajaj Finance, Bajaj Finserv, Asian Paints, Bharti Airtel, M&M टॉप लूजर हैं। इस बीच GOLDMAN SACHS ने कमिंस को डाउनग्रेड कर बिकवाली की सलाह दी है। कमिंस का शेयर 5 परसेंट टूटकर वायदा का टॉप लूजर बना। GOLDMAN SACHS बोला CPCB-IV ट्रांजिशन के बाद डीजल जेनसेट 15-25% महंगे है। मांग में सुस्ती और सख्त इमिशन नियमों से भी मुश्किलें आगे बढ़ेगी। ऐसे में आज के Spotlight Stocks के तौर पर अनुज सिंघल ने एक्सिस बैंक और CROMPTON के स्टॉक्स पर दांव लगाया है।

CROMPTON

अनुज सिंघल ने कहा कि शेयर रिवर्सल का अच्छा कैंडिडेट है। लगातार 5 हफ्ते की गिरावट के बाद स्टॉक में तेजी आई है। 20 WMA के अहम सपोर्ट पर खरीदारी रही है। मार्च 2024 का ट्रेंडलाइन सपोर्ट भी काम कर रहा है। स्टॉक में कल तीन गुना से ज्यादा का डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिला। कल 78% डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिला। शेयर का ओपन इंटरेस्ट एक महीने के ऊपरी स्तर पर है। पिछले 4 दिनों से वायदा में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला है। आगे स्टॉक में अच्छी तेजी की संभावनाएं नजर आ रही है।

AXIS BANK

सब समाचार

+ और भी पढ़ें