Get App

Currency Check : अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया एक बार फिर 87 के स्तर को पार करने के कगार पर

Dollar index : दुनिया का 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा के मूल्य को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स शुरुआती कारोबार में 106.904 पर पहुंच गया। जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 106.575 पर था

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 18, 2025 पर 10:33 AM
Currency Check : अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया एक बार फिर 87 के स्तर को पार करने के कगार पर
Forex Market : दुनिया का 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा के मूल्य को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स शुरुआती कारोबार में 106.904 पर पहुंच गया।

Dollar Vs Rupee : डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 18 फरवरी को 5 पैसे की गिरावट के साथ खुला है। रुपया आज शुरुआती कारोबार में एक बार फिर 87 के स्तर को पार करने के बहुत करीब दिख रहा है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया आज 86.9287 के स्तर पर खुला। उसके बाद यह डॉलर के मुकाबले 86.9487 तक गिरता दिखा। जबकि इसका पिछला बंद भाव 86.8788 रुपए था। दुनिया का 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा के मूल्य को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स शुरुआती कारोबार में 106.904 पर पहुंच गया। जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 106.575 पर था।

फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी हेड और एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनिल कुमार भंसाली ने कहा कि रूस में तेल पाइपलाइन पंपिंग स्टेशन पर ड्रोन हमले के बाद कजाकिस्तान से आवक कम होने के बाद ब्रेंट ऑयल की कीमतें शुरुआती एशियाई कारोबार में 75.11 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गईं। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक रूस में एक तेल पाइपलाइन पंपिंग स्टेशन पर ड्रोन हमले के बाद कजाकिस्तान से आवक कम होने के कारण पिछले सत्र में बढ़ोतरी के बाद मंगलवार को शुरुआती कारोबार में ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतों में ठहराव आ गया। वर्तमान में ब्रेंट क्रूड की कीमतें 75.48 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रही हैं,जो पिछले दिन की तुलना में 26 सेंट या 0.35 फीसदी ज्यादा हैं।

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

करेंसी के साथ ही इक्विटी मार्केट में भी आज कमजोरी देखने को मिल रही है। 10.20 बजे के आसपास सेंसेक्स 12.86 अंक या 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 75,984.00 पर और निफ्टी 27.05 अंक या 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 22,932.45 के स्तर पर दिख रहा है। करीब 971 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, 2167 शेयरों में गिरावट पर कारोबार हो रहा है। जबकि 129 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें