Dollar Vs Rupee : डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 18 फरवरी को 5 पैसे की गिरावट के साथ खुला है। रुपया आज शुरुआती कारोबार में एक बार फिर 87 के स्तर को पार करने के बहुत करीब दिख रहा है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया आज 86.9287 के स्तर पर खुला। उसके बाद यह डॉलर के मुकाबले 86.9487 तक गिरता दिखा। जबकि इसका पिछला बंद भाव 86.8788 रुपए था। दुनिया का 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा के मूल्य को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स शुरुआती कारोबार में 106.904 पर पहुंच गया। जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 106.575 पर था।