Dollar Vs Rupee : डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती का सिलसिला कायम। डॉलर के मुकाबले रुपया करीब 6 महीने की उंचाई पर पर पहुंच गया है। आज इंट्राडे में एक डॉलर का भाव 83 रुपये 78 पैसे तक पहुंचा। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 84 रुपया के नीचे आ गया। लेकिन बाद में डॉलर में फिर से मजबूती लौटी। कारोबार के अंत में डॉलर के मुकाबल रुपया 2 पैसे कमजोर होकर 84.51 के स्तर पर बंद हुआ। आज अक्टूबर 2024 के बाद रुपएया 84 के नीचे आया है। फरवरी 2025 में भी रुपए गिरावट दिखी थी। फरवरी में यह गिरावट 88.10 रुपए प्रति डॉलर तक आई थी। रुपए को डॉलर में कमजोरी से सपोर्ट मिला है।