Get App

Currency Check : इंट्राडे में डॉलर के मुकाबले 6 महीने की ऊंचाई पर पहुंचा रुपया, जानिए आगे कैसी रह सकती है इसकी चाल

Forex Market : करेंसी एक्सपर्ट्स का कहना है कि डॉलर इंडेक्स में उतार-चढ़ाव, टैरिफ पर चल रही बातचीत में होने वाली प्रगति और भारत और पाकिस्तान के बीच बने तनाव के चलते आगे रुपए में उतार-चढ़ाव जारी रहने की उम्मीद है। आगे रुपया 83.50-84.50 के बड़े दायरे में कारोबार करता दिख सकता है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड May 02, 2025 पर 6:17 PM
Currency Check : इंट्राडे में डॉलर के मुकाबले 6 महीने की ऊंचाई पर पहुंचा रुपया, जानिए आगे कैसी रह सकती है इसकी चाल
Currency Exchange : FII के बढ़ते निवेश और विदेशी बैंकों द्वारा डॉलर की बिक्री के कारण भारतीय रुपया आज इंट्रा डे में अक्टूबर 2024 के बाद के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। कच्चे तेल की कीमतों में नरमी में भी रुपये को सहारा दिया

Dollar Vs Rupee : डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती का सिलसिला कायम। डॉलर के मुकाबले रुपया करीब 6 महीने की उंचाई पर पर पहुंच गया है। आज इंट्राडे में एक डॉलर का भाव 83 रुपये 78 पैसे तक पहुंचा। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 84 रुपया के नीचे आ गया। लेकिन बाद में डॉलर में फिर से मजबूती लौटी। कारोबार के अंत में डॉलर के मुकाबल रुपया 2 पैसे कमजोर होकर 84.51 के स्तर पर बंद हुआ। आज अक्टूबर 2024 के बाद रुपएया 84 के नीचे आया है। फरवरी 2025 में भी रुपए गिरावट दिखी थी। फरवरी में यह गिरावट 88.10 रुपए प्रति डॉलर तक आई थी। रुपए को डॉलर में कमजोरी से सपोर्ट मिला है।

एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी का कहना है कि रुपया आज बढ़त के साथ 83.75 के स्तर पर खुला था। आज करेंसी मार्केट में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। पिछले सप्ताह की 1.50 फीसदी से अधिक की मजबूत रैली के बाद आज भी शुरूआत में रुपए में अच्छी मजबूती रही लेकिन बाद के सत्र में मुनाफावसूली के कारण रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ा। रुपये की तेज बढ़त को देखते हुए शॉर्ट टर्म ट्रेडरों ने कुछ मुनाफा समेट लिया। इससे रुपए में इंट्राडे कमजोरी आई।

करेंसी एक्सपर्ट्स का कहना है कि डॉलर इंडेक्स में उतार-चढ़ाव, टैरिफ पर चल रही बातचीत में होने वाली प्रगति और भारत और पाकिस्तान के बीच बने तनाव के चलते आगे रुपए में उतार-चढ़ाव जारी रहने की उम्मीद है। आगे रुपया 83.50-84.50 के बड़े दायरे में कारोबार करता दिख सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें