Cyient DLM IPO Listing: इस साल 81 फीसदी से अधिक रिटर्न देने वाली Cyient की सब्सिडियरी Cyient DLM की आज घरेलू मार्केट में शानदार एंट्री हुई। खुदरा निवेशकों ने इसके आईपीओ में जमकर पैसे लगाए थे और उनके लिए इश्यू का आरक्षित हिस्सा 52.17 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस इश्यू के तहत 265 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज इसकी बीएसई और एनएसई पर 401 रुपये के भाव पर एंट्री हुई यानी आईपीओ निवेशकों को 51 फीसदी लिस्टिंग गेन मिला। लिस्टिंग के बाद भी शेयरों की तेजी नहीं थमी और बीएसई पर 426.45 रुपये के भाव (Cyient DLM) पर पहुंच गए। हालांकि फिर मुनाफावसूली के चलते भाव में नरमी आई और दिन के आखिरी में यह 420.75 रुपये (Cyient DLM Share Price) पर बंद हुआ है यानी कि आईपीओ निवेशक 59 फीसदी फायदे में हैं। ध्यान दें कि एंप्लॉयीज को 15 रुपये डिस्काउंट पर शेयर मिले हैं यानी वे और मुनाफे में हं।