Top F&O Calls: बाजार फिलहाल तेजी पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 73 अंकों और सेंसेक्स में 200 अंकों से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली। एफएंडओ की बात करें तो प्रेस्टीज एस्टेट्स, नायका, जोमैटो, केपीआईटी टेक्नोलॉजी, कैन फिन होम्स, सीडीएसएल, सीमेंस, मैक्स हेल्थकेयर और एनसीसी के शेयर लाल निशान में नजर आये। सेल, बंधन बैंक, मैक्रोटेक डेवलपर्स, जेएसपीएल, ट्रेंट, आरबीएल बैंक, मणप्पुरम फाइनेंस, भेल और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर हरे निशान में नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए NAV Investment के आशीष बहेती ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-
