Get App

डाबर इंडिया का Q3 शुद्ध मुनाफा 5.5% गिरा, अब स्टॉक में निवेशकों की क्या हो रणनीति

Dabur India पर Prabhudas Lilladher ने 609 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य के साथ स्टॉक पर accumulate रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज का कहना है कि डाबर के तीसरी तिमाही के नतीजों में वॉल्यूम में 3 प्रतिशत की कमजोरी देखी गई। विज्ञापन खर्च में 24 प्रतिशत की कमी के कारण जबकि मुनाफा अनुमान के मुताबिक रहा

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 03, 2023 पर 10:37 AM
डाबर इंडिया का Q3 शुद्ध मुनाफा 5.5% गिरा, अब स्टॉक में निवेशकों की क्या हो रणनीति
Dabur India पर Nirmal Bang ने खरीदारी की रेटिंग बनाये रखी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 640 रुपये प्रति शेयर तय किया है

डाबर इंडिया (Dabur India) द्वारा कल पेश किये गये तीसरी तिमाही के नतीजों में शुद्ध मुनाफे में गिरावट दर्ज की गई। इसके बाद कंपनी के शेयर के भाव पर आज 3 फरवरी को बाजार की नजरें रहेंगी। डाबर इंडिया ने दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही के लिए कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफे में 5.5 प्रतिशत की सालाना गिरावट के साथ 476.6 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। डाबर ने गुरुवार को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि एक साल पहले इसी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 504 करोड़ रुपये था। जबकि ऑपरेशंस से आय Q3 FY22 में 2,942 करोड़ रुपये से सालाना 3.5 प्रतिशत बढ़कर 3,043 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी ने कहा कि आय पहली बार 3,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई है।

ऑपरेशंस के मोर्चे पर EBITDA 2.7 प्रतिशत गिरकर 610.4 करोड़ रुपये हो गया। ऑपरेटिंग मार्जिन 21.3 प्रतिशत सालाना आधार पर 100 बेसिस प्वाइंट गिरकर 20.1 प्रतिशत हो गई।

कंपनी द्वारा दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित करने के बाद स्टॉक्स पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज हाउस

Nirmal Bang

सब समाचार

+ और भी पढ़ें