डाबर इंडिया (Dabur India) द्वारा कल पेश किये गये तीसरी तिमाही के नतीजों में शुद्ध मुनाफे में गिरावट दर्ज की गई। इसके बाद कंपनी के शेयर के भाव पर आज 3 फरवरी को बाजार की नजरें रहेंगी। डाबर इंडिया ने दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही के लिए कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफे में 5.5 प्रतिशत की सालाना गिरावट के साथ 476.6 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। डाबर ने गुरुवार को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि एक साल पहले इसी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 504 करोड़ रुपये था। जबकि ऑपरेशंस से आय Q3 FY22 में 2,942 करोड़ रुपये से सालाना 3.5 प्रतिशत बढ़कर 3,043 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी ने कहा कि आय पहली बार 3,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई है।