Get App

Daily Voice: अगले नवंबर तक बाजार में 15-20% की रैली मुमकिन, नए जमाने की टेक कंपनियों को लेकर रहें सतर्क

बैंकिंग शेयरों पर बात करते हुए दिवम ने कहा कि बैंक और एनबीएफसी का अच्छा समय अभी आगे आने कुछ और तिमाहियों तक जारी रहेगा

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 09, 2022 पर 12:37 PM
Daily Voice: अगले नवंबर तक बाजार में 15-20% की रैली मुमकिन, नए जमाने की टेक कंपनियों को लेकर रहें सतर्क
शॉर्ट टर्म में सरकारी बैंकों के वैल्यूएशन में कुछ बढ़त हो सकती है। हालांकि लंबी अवधि के निवेशकों को सलाह होगी कि वे अच्छी कमाई के लिए केवल प्राइवेट बैंकों पर फोकस करें

इस समय भारतीय बाजारों में काफी ज्यादा संभावनाएं नजर आ रही हैं। भारतीय बाजार में वर्तमान लेवल से अगले नवंबर तक 15-20 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है। ये बातें ग्रीन पोर्टफोलियो (Green Portfolio) के दिवम शर्मा (Divam Sharma) ने मनीकंट्रोल के साथ हुई बातचीत में कही हैं। यहां हम आपके लिए इस बातचीत का संपादित अंश दे रहे हैं। दिवम ने आगे कहा कि ग्रीन पोर्टफोलियो का मानना है कि इस समय बाजार में तमाम अच्छी कंपनियां काफी अच्छे वैल्यूएशन पर मिल रही है। भारतीय बाजार में एक बार फिर से FPI (फॉरेन पोर्टफोलियो निवेशक) का पैसा आ रहा है। जिससे आगे वैल्यूएशन में और बढ़त की संभावना दिख रही है।

नए जमाने की टेक्नोलॉजी कंपनियों को लेकर रहें सतर्क

पिछले साल लिस्ट हुई नए जमाने की टेक्नोलॉजी आधारित कंपनियों पर बात करते हुए दिवम ने कहा कि इनमें से अधिकांश में काफी गिरावट आ चुकी है। इनमें से कई कंपनियों की रवेन्यू में ग्रोथ देखने को मिली रही है। फिर ऐसी तमाम कंपनियों के लिए जल्दी ही मुनाफे में आना आसान नहीं लग रहा है। इन नए जमाने की टेक कंपनियों में बाजार की तेजी में कुछ ट्रेडिंग गेन तो देखने को मिल सकता है। लेकिन लंबी अवधि के निवेशकों को इन शेयरों से दूर रहने की ही सलाह होगी।

खपत वाले शेयरों में अच्छी संभावना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें