इस समय भारतीय बाजारों में काफी ज्यादा संभावनाएं नजर आ रही हैं। भारतीय बाजार में वर्तमान लेवल से अगले नवंबर तक 15-20 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है। ये बातें ग्रीन पोर्टफोलियो (Green Portfolio) के दिवम शर्मा (Divam Sharma) ने मनीकंट्रोल के साथ हुई बातचीत में कही हैं। यहां हम आपके लिए इस बातचीत का संपादित अंश दे रहे हैं। दिवम ने आगे कहा कि ग्रीन पोर्टफोलियो का मानना है कि इस समय बाजार में तमाम अच्छी कंपनियां काफी अच्छे वैल्यूएशन पर मिल रही है। भारतीय बाजार में एक बार फिर से FPI (फॉरेन पोर्टफोलियो निवेशक) का पैसा आ रहा है। जिससे आगे वैल्यूएशन में और बढ़त की संभावना दिख रही है।