Daily Voice : खाने-पीने की चीजों की कीमतों में कमी आई है। लेकिन कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त देखने को मिली है। इससे महंगाई बढ़ने की अशंका नजर आ रही है। ऐसा होने पर यूएस ट्रेजरी यील्ड में भी तेज बढ़त देखने को मिल सकती है। उम्मीद है कि आरबीआई एमपीसी इन फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए रेपो रेट पर यथास्थिति बनाए रखेगी। ये बातें मनीकंट्रोल के साथ हुई एक बातचीत में स्पार्क प्राइवेट वेल्थ (Spark Private Wealth) के देवांग मेहता (Devang Mehta)ने कही हैं।