Get App

Daily Voice : इस करेक्शन के बाद बाजार में आएगी जोरदार तेजी, बैंकिंग और मैन्युफैक्चरिंग शेयरों पर लगाएं दांव

Daily Voice : देवांग मेहता का अनुमान है कि बैंकिंग, ऑटोमोबाइल, इंफ्रास्ट्रक्चर, सीमेंट, कैपिटल गुड्स और फार्मास्यूटिकल्स अगले हफ्ते से शुरू होने वाले सितंबर तिमाही के नतीजों के मौसम में मजबूत प्रदर्शन करते दिखेंगे। वेल्थ मैनेजमेंट के क्षेत्र में 23 सालों से ज्यादा अनुभव रखने वाले देवांग का कहना है कि नतीजों के मौसम में दिग्गजों के साथ ही छोटी-मझोली कंपनियों के मैनेजमेंट की कमेंट्री और गाइडेंस पर भी बाजार की नजरें रहेंगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 04, 2023 पर 12:37 PM
Daily Voice : इस करेक्शन के बाद बाजार में आएगी जोरदार तेजी, बैंकिंग और मैन्युफैक्चरिंग शेयरों पर लगाएं दांव
Daily Voice : एफआईआई की बिक्री के असर को डीआईआई, खुदरा निवेशकों और एचएनआई की तरफ से हुई खरीदारी ने काफी कम कर दिया है। अब इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि हमारे बाजार इस करेक्शन के बाद फिर से नई तेजी पकड़ते दिखेंगे

Daily Voice : खाने-पीने की चीजों की कीमतों में कमी आई है। लेकिन कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त देखने को मिली है। इससे महंगाई बढ़ने की अशंका नजर आ रही है। ऐसा होने पर यूएस ट्रेजरी यील्ड में भी तेज बढ़त देखने को मिल सकती है। उम्मीद है कि आरबीआई एमपीसी इन फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए रेपो रेट पर यथास्थिति बनाए रखेगी। ये बातें मनीकंट्रोल के साथ हुई एक बातचीत में स्पार्क प्राइवेट वेल्थ (Spark Private Wealth) के देवांग मेहता (Devang Mehta)ने कही हैं।

देवांग मेहता का अनुमान है कि बैंकिंग, ऑटोमोबाइल, इंफ्रास्ट्रक्चर, सीमेंट, कैपिटल गुड्स और फार्मास्यूटिकल्स अगले हफ्ते से शुरू होने वाले सितंबर तिमाही के नतीजों के मौसम में मजबूत प्रदर्शन करते दिखेंगे।

वेल्थ मैनेजमेंट, इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी, इक्विटी रिसर्च, इक्विटी सेल्स और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट के क्षेत्रों में 23 सालों से ज्यादा अनुभव रखने वाले देवांग का कहना है कि नतीजों के मौसम में दिग्गजों के साथ ही छोटी-मझोली कंपनियों के मैनेजमेंट की कमेंट्री और गाइडेंस पर भी बाजार की नजरें रहेंगी।

त्योहारी सीजन मजबूत रहने की संभावना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें