Get App

Daily Voice: ये 3 जोखिम रोक सकते हैं भारत का विकास रथ- अखिल भारद्वाज, Alpha Capital

Daily Voice: अल्फा कैपिटल के सीनियर पार्टनर अखिल भारद्वाज का कहना है कि निवेशकों को इस हफ्ते में कतार में दिख रहे आईपीओ से आकर्षित होकर बहुत ज्यादा निवेश करने के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए। हालांकि उन्होंने सलाह दी कि टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) में छोटा निवेश किया जा सकता है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 21, 2023 पर 12:30 PM
Daily Voice: ये 3 जोखिम रोक सकते हैं भारत का विकास रथ- अखिल भारद्वाज, Alpha Capital
अगले महीने आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी समिति की बैठक पर अखिल भारद्वाज ने कहा कि आरबीआई द्वारा रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखे जाने की उम्मीद है

Daily Voice: वैश्विक स्तर पर अधिकांश प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में मंदी का माहौल है। इसके बावजूद जबर्दस्त खपत और मजबूत कैपेक्स ग्रोथ भारत की ग्रोथ स्टोरी के लिए प्रमुख फैक्टर्स साबित हो रहे हैं। हालांकि इस समय तीन तात्कालिक जोखिम हैं जो देश के विकास रथ पर ब्रेक लगाने के लिए काफी हैं। ऐसा अल्फा कैपिटल के सीनियर पार्टनर अखिल भारद्वाज का कहना है। मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू के दौरान भारद्वाज ने कहा कि वेल्थ मैनेजमेंट प्रोफेशनल भारत की आर्थिक ग्रोथ की गति और निवेशकों की बुलिश भावना से उत्साहित हैं। लेकिन, मैक्रो फंडामेंटल पर उभरते जोखिमों के बारे मे वे कहते हैं ये जोखिम रिकवरी को पटरी से उतार सकते हैं।

उन्होंने निवेशकों को सुझाव दिया हैं कि वे इस हफ्ते में कतार में दिख रहे आईपीओ से आकर्षित होकर बहुत ज्यादा निवेश करने के चक्कर में ना पड़ें। हालांकि उन्होंने सलाह दी ''टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) में छोटा निवेश किया जा सकता है।''

कंज्यूमर क्रेडिट एक्सपोजर के संबंध में बढ़े हुए जोखिम के साथ क्या आपको लगता है कि आरबीआई ग्रोथ रेट को रोकना चाहता है? साथ ही क्या आरबीआई को कोई जोखिम फैक्टर दिख रहा है?

इस पर अखिल भारद्वाज ने कहा कि आरबीआई ने अनसिक्योर्ड कंज्यूमर लोन और क्रेडिट कार्ड के लिए रिस्क वेट को 100 प्रतिशत से बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया है। इसका सीधा मतलब है कि बैंकों को संभावित नुकसान को कवर करने के लिए अधिक पैसा रखना होगी। आरबीआई का यह कदम ग्रोथ को रोकने के लिए नहीं बल्कि डिफॉल्ट जोखिम को नियंत्रित करने के लिए है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें