Daily Voice: वैश्विक स्तर पर अधिकांश प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में मंदी का माहौल है। इसके बावजूद जबर्दस्त खपत और मजबूत कैपेक्स ग्रोथ भारत की ग्रोथ स्टोरी के लिए प्रमुख फैक्टर्स साबित हो रहे हैं। हालांकि इस समय तीन तात्कालिक जोखिम हैं जो देश के विकास रथ पर ब्रेक लगाने के लिए काफी हैं। ऐसा अल्फा कैपिटल के सीनियर पार्टनर अखिल भारद्वाज का कहना है। मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू के दौरान भारद्वाज ने कहा कि वेल्थ मैनेजमेंट प्रोफेशनल भारत की आर्थिक ग्रोथ की गति और निवेशकों की बुलिश भावना से उत्साहित हैं। लेकिन, मैक्रो फंडामेंटल पर उभरते जोखिमों के बारे मे वे कहते हैं ये जोखिम रिकवरी को पटरी से उतार सकते हैं।
