Daily Voice : घरेलू ब्याज दरें अपने चरम पर हैं और बाजार यह मानकर चल रहा है कि इस वित्तीय वर्ष की आखिरी तिमाही से दरों में कटौती देखने को मिल सकती है। ईवी पर फोकस करने वाली ऑटो एंसिलरी कंपनियों, बिल्डिंग मटेरियल, कैपिटल गुड्स, स्ट्रक्चरल ट्यूब, फाइनेंशियल और कंज्यूमर सेंट्रिक स्टॉक में इस समय निवेश के अच्छे मौके दिख रहे हैं। ये बातें राइट होराइजन्स (Right Horizons) के संस्थापक और फंड मैनेजर अनिल रेगो (Anil Rego) ने मनीकंट्रोल के साथ हुई एक बातचीत में कही हैं।
