Get App

Daily Voice : बाजार को वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद

Daily Voice : ब्याज दरों पर यूएस फेड के संभावित रुख पर बात करते हुए अनिल रेगो ने कहा कि फेडरल रिजर्व ने अपनी नीति दर में हाल में 0.25 फीसदी की बढ़त की है। जिससे यह बढ़कर 5.5 फीसदी पर पहुंच गई है। अमेरिका में दरें 22 सालों के उच्चतम स्तर पर हैं। अमेरिका लगातार महंगाई से जूझ रहा है। एफओएमसी ने अपनी हालिया बैठक में 0.25 फीसदी की एक और बढ़ोतरी का संकेत दिया है

Curated By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Aug 04, 2023 पर 1:24 PM
Daily Voice : बाजार को वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद
Daily Voice :अनिल ने कहा कि पिछले कुछ सालों के दौरान भारतीय फॉर्मा कंपनियां ग्लोबल दवा कंपनियों के लिए विश्वसनीय साबित हुई हैं। भारतीय कंपनियां बाजार में उपलब्ध मौकों का फायदा उठाने के नजरिए से बेहतर स्थिति में दिख रही हैं

Daily Voice : घरेलू ब्याज दरें अपने चरम पर हैं और बाजार यह मानकर चल रहा है कि इस वित्तीय वर्ष की आखिरी तिमाही से दरों में कटौती देखने को मिल सकती है। ईवी पर फोकस करने वाली ऑटो एंसिलरी कंपनियों, बिल्डिंग मटेरियल, कैपिटल गुड्स, स्ट्रक्चरल ट्यूब, फाइनेंशियल और कंज्यूमर सेंट्रिक स्टॉक में इस समय निवेश के अच्छे मौके दिख रहे हैं। ये बातें राइट होराइजन्स (Right Horizons) के संस्थापक और फंड मैनेजर अनिल रेगो (Anil Rego) ने मनीकंट्रोल के साथ हुई एक बातचीत में कही हैं।

कैपिटल और इक्विटी मार्केट का 3 दशकों से ज्यादा का अनुभव रखने वाले अनिल रेगो ने इस बातचीत में आगे कहा कि मजबूत घरेलू मैक्रो फंडामेंटल, इंफ्रास्ट्रक्चर पर हो रहे भारी निवेश और मजबूत घरेलू मांग के चलते आगे देश में कारपोरेट सेक्टर पर प्रदर्शन और बेहतर होती दिखेगा।

अमेरिका में पीक पर ब्याज दरें

ब्याज दरों पर यूएस फेड के संभावित रुख पर बात करते हुए अनिल रेगो ने कहा कि फेडरल रिजर्व ने अपनी नीति दर में हाल में 0.25 फीसदी की बढ़त की है। जिससे यह बढ़कर 5.5 फीसदी पर पहुंच गई है। अमेरिका में दरें 22 सालों के उच्चतम स्तर पर हैं। अमेरिका लगातार महंगाई से जूझ रहा है। एफओएमसी ने अपनी हालिया बैठक में 0.25 फीसदी की एक और बढ़ोतरी का संकेत दिया है। इसका मतबल है कि अमेरिका में दरें चरम स्तर के करीब हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें