Get App

Daily Voice : भारत दुनिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्थाओं में से एक, सेंसेक्स में जल्द ही 70000 का स्तर मुमकिन

विजय सिंघानिया का मानना है कि भारत की मजबूत ग्रोथ और ग्लोबल स्थितियों में अनिश्चितता को देखते हुए हमें निवेश के लिए ऐसे सेक्टरों पर फोकस करना चाहिए जो खपत और खासकर घरेलू खपत से जुड़े हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 20, 2022 पर 8:15 PM
Daily Voice : भारत दुनिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्थाओं में से एक, सेंसेक्स में जल्द ही 70000 का स्तर मुमकिन
शुरुआती आंकड़ों से पता चलता है कि मंदी का आईटी सेक्टर पर असर नहीं पड़ रहा है। ऐसे में इस सेक्टर को भी रडार पर रखना चाहिए

भारत दुनिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। नियर से मीडियम टर्म में भारत दुनिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनी भी रहेगी। अगर रूस यूक्रेन की लड़ाई रुक जाती है और विदेशी निवेशक एक बार फिर भारत का रुख करते हैं तो सेंसेक्स 70000 का लेवल पार कर सकता है।

ये बातें TradeSmart के विजय सिंघानिया ने मनीकंट्रोल से हुई बातचीत में कहीं। हालांकि उन्होंने इस बातचीत में यह भी कहा कि बाजार में कुछ बातों को लेकर चिंता भी है। आने वाली ठंडी में यूरोप में गैस सप्लाई बाधित होने, चाइना की संभावित मंदी, चीन के बैंकिंग सेक्टर का अभूतपूर्व सकंट बाजार की बैचेनी बढ़ा रहे हैं।

विजय सिंघानिया का मानना है कि भारत की मजबूत ग्रोथ और ग्लोबल स्थितियों में अनिश्चितता को देखते हुए हमें निवेश के लिए ऐसे सेक्टरों पर फोकस करना चाहिए जो खपत और खासकर घरेलू खपत से जुड़े हैं। ये सेक्टर इस समय निवेश का सबसे बेहतर विकल्प नजर आ रहे हैं। खपत से जुड़ी अधिकांश कंपनियों का कर्ज लेवल बहुत कम है और इनका कैशफ्लो भी काफी अच्छा नजर आ रहा है। जिससे खपत से जुड़ी कंपनियां अनिश्चितता भरे माहौल में ज्यादा बेहतर तरीके से काम कर सकेंगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें