Daily Voice : शिखर से हाल में आए 6 फीसदी के करेक्शन के बाद भी भारतीय बाजार दूसरे उभरते बाजारों की तुलना में काफी ज्यादा प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है। जब हम ब्रॉडर मार्केट के वर्तमान वैल्यूएशन की तुलना इसके ऐतिहासिक एवरेज से करते हैं तो यह अभी भी सस्ता नजर आ रहा है। एमएससीआई ईएम इंडेक्स अपने लॉन्ग टर्म एवरेज से डिस्काउंट पर कारोबार कर रहा है। ये बातें वाटरफील्ड एडवाइजर्स के प्रबंध निदेशक शांतनु भार्गव ने मनीकंट्रोल से हुई बातचीत में कही हैं।