भारत, निवेशकों के लिए चिंता का विषय बनी हुई महंगाई और बढ़ती ब्याज दर जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह से सक्षम है। देश की ग्रोथ की स्टोरी सही रास्ते पर है। ये बातें PGIM India Asset Management के हेड ऑफ इक्विटीज अनिरुद्ध नाहा ने मनीकंट्रोल से हुई एक बातचीत में कही हैं। यहां हम आपके लिए इसी बातचीत का संपादित अंश दे रहे हैं। बता दें कि अनिरुद्ध नाहा को इक्विटी और डेट मार्केट का 18 सालों से ज्यादा का अनुभव है। इनका कहना है कि साफ सुथरी बैलेंस शीट और मजबूत कैश फ्लो इकोनॉमी के लिए शुभ संकेत हैं।