पीजीआईएम इंडिया म्यूचुअल फंड ( PGIM India Mutual Fund) के चीफ इंवेस्टमेंट ऑफीसर श्री निवास राव रावरी (Srinivas Rao Ravuri) ने मनीकंट्रोल के साथ बाजार और इकोनॉमी की आगे की दशा और दिशा पर लंबी बातचीत की। इस बातचीत में उन्होंने कहा कि उनको उम्मीद है कि भारत आगे चल कर दुनिया के दूसरे देशों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करेगा। भारत की इकोनॉमी मजबूत स्थिति में है, कंपनियों के प्रदर्शन में भी मजबूती देखने को मिल रही है। इसके अलावा सरकार देश में नीतिगत मोर्चे पर अच्छे फैसले ले रही है जिसका आगे चल कर बाजार को अच्छा फायदा मिलेगा।