Get App

Daily Voice: बाजार नियर टर्म में रहेगा वोलेटाइल, बैंक, ऑटो और डिफेंस शेयर में दिखेगी तेजी

श्री निवास राव रावरी डिफेंस सेक्टर को लेकर भी बुलिश हैं उनका कहना की स्वदेशीकरण और मेक इन इंडिया पर फोकस के साथ ही डिफेंस इक्विप्मेंट के अपग्रेडेशन के कारण आगे हमें डिफेंस सेक्टर में 10 फीसदी की दर से कैपेक्स ग्रोथ की उम्मीद है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Oct 17, 2022 पर 4:27 PM
Daily Voice: बाजार नियर टर्म में रहेगा वोलेटाइल, बैंक, ऑटो और डिफेंस शेयर में दिखेगी तेजी
बैंक इस समय काफी बेहतर स्थिति में नजर आ रहे हैं। बैंकों के क्रेडिट प्रोफाइल में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है। इसके अलावा श्री निवास राव रावरी को ऑटो सेक्टर भी अच्छा दिख रहा है

पीजीआईएम इंडिया म्यूचुअल फंड ( PGIM India Mutual Fund) के चीफ इंवेस्टमेंट ऑफीसर श्री निवास राव रावरी (Srinivas Rao Ravuri) ने मनीकंट्रोल के साथ बाजार और इकोनॉमी की आगे की दशा और दिशा पर लंबी बातचीत की। इस बातचीत में उन्होंने कहा कि उनको उम्मीद है कि भारत आगे चल कर दुनिया के दूसरे देशों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करेगा। भारत की इकोनॉमी मजबूत स्थिति में है, कंपनियों के प्रदर्शन में भी मजबूती देखने को मिल रही है। इसके अलावा सरकार देश में नीतिगत मोर्चे पर अच्छे फैसले ले रही है जिसका आगे चल कर बाजार को अच्छा फायदा मिलेगा।

भारतीय फाइनेंशियल मार्केट का 24 साल से ज्यादा का अनुभाव रखने वाले श्री निवास राव रावरी का कहना है कि PGIM India बैंकों पर काफी पॉजिटिव है। बैंकिंग शेयर इस समय काफी बेहतर स्थिति में दिख रहे हैं। बैंक इस समय काफी बेहतर स्थिति में नजर आ रहे हैं। बैंकों के क्रेडिट प्रोफाइल में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है। इसके अलावा श्री निवास राव रावरी को ऑटो सेक्टर भी अच्छा दिख रहा है। लेकिन ऑटो शेयरों में अब तक आ चुकी तेजी को देखते हुए इनकी इस सेक्टर में चुनिंदा शेयरों पर ही दांव लगाने और बॉटम अप एप्रोच अपनाने की सलाह है।

17400 के पार जाने पर निफ्टी में दिखेगी जोरदार प्री-दिवाली रैली: एंजेल वन के समीत च्वहाण

महंगाई पर बात करते हुए श्री निवास राव रावरी ने कहा कि इस वित्त वर्ष की दूसरी छमाही से महंगाई कम होनी शुरू हो जाएगी। घरेलू और विदेशी सप्लाई से जुड़ी दिक्कतें अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई हैं। ऐसे में मंगाई की समस्या कमोबेश अभी बनी रहेगी। इसके अलावा कच्चे तेल की तेजी और डॉलर के मुकाबले रुपए की गिरावट के वजह से भी नियर टर्म में महंगाई के बढ़ने का डर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें