Daily Voice : टाटा एसेट मैनेजमेंट के सीआईओ-इक्विटीज राहुल सिंह का कहना है कि भारत चीन और कई विकसित देशों की तुलना में बेहतर स्थिति में है। लेकिन अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से दरों में और बढ़ोतरी से फाइनेंशियल मार्केट में अव्यवस्था फैल सकती है। इक्विटी और कैपिटल मार्केट का 27 सालों से ज्यादा का अनुभव रखने वाले राहुल सिंह का ये भी कहना है कि 2024 के चुनावों के दौरान सरकार की तरफ से किए जाने वाले पॉपुलिस्ट ऐलानों का बाजार पर निगेटिव असर पड़ेगा। उनका मानना है कि मिड और स्मॉलकैप शेयरों को मजबूत फंडामेंटल्स और भारत की इकोनॉमी में आ रहे बदलावों का फायदा मिलेगा।