Get App

Daily Voice: IT शेयरों के लिए अभी और मुश्किलें बाकी, महंगा वैल्यूशन ग्लोबल मंदी देंगे और दर्द

आईटी इस कैलेंडर ईयर का अब तक का सबसे बड़ा अंडरपरफॉर्मर रहा है। वहीं ऑटो, एफएमसीजी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इससे यह साफ होता है कि बाजार के रुझान में बदलाव हो रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 24, 2022 पर 11:15 AM
Daily Voice: IT शेयरों के लिए अभी और मुश्किलें बाकी, महंगा वैल्यूशन ग्लोबल मंदी देंगे और दर्द
कमोडिटी की कीमतों में हाल में गिरावट तो आई है लेकिन यह कुछ सेगमेंट तक ही सीमित रही है जिससे बढ़ती महंगाई से आंशिक राहत ही मिली है

टेक्नोलॉजी स्टॉक में लगातार 4 कारोबारी सत्रों से गिरावट देखने को मिल रही है। मंगलवार यानी 23 अगस्त के कारोबार में टेक शेयर (IT) अपना 3 हफ्तों का निचला स्तर छूते नजर आए। हाई वैल्यूएशन और घटता मार्जिन टेक शेयरों की दुर्दशा के सबसे बड़े कारण माने जा रहे हैं। आईटी स्टॉक के वैल्यूएशन काफी ऊंचे स्तरों पर हैं। इसके अलावा दुनिया के तमाम विकसित देशों में आर्थिक मंदी के अनुमान के चलते कंपनियां आईटी पर होने वाला अपना खर्च घटा सकती हैं। ये कुछ ऐसी वजहें हैं जिनसे आईटी शेयरों को अभी और दर्द सहना पड़ सकता है। यह बातें मनीकंट्रोल के साथ एक इंटरव्यू में Elara Capital की भावना छाबरा ने कही हैं

ग्लोबल इकोनॉमी पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई बाजार और दुनिया भर की इकोनॉमी के लिए अभी भी सबसे बड़ी चिंता बनी हुई है। कमोडिटी की कीमतों में हाल में गिरावट तो आई है लेकिन यह कुछ सेगमेंट तक ही सीमित रही है जिससे बढ़ती महंगाई से आंशिक राहत ही मिली है। कुछ कमोडिटीज की कीमतें अभी भी काफी ऊंचे स्तर पर हैं जो ग्लोबल बाजार और इकोनॉमी को परेशान कर रही हैं।

RIL और INDUSIND BANK पर दिग्गज ब्रोकरेज फर्मों से जानें खरीदें, बेचें या करें होल्ड

भारतीय बाजार पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि 2 दिनों की गिरावट के पहले निफ्टी पिछले 35 दिनों में 12.5 फीसदी की तेजी दिखा चुका था। बाजार ने यह तेजी हाल में खत्म हुए नतीजों के मौसम में अर्निंग के मोर्चे पर कुछ खराब खबरों के बावजूद आई थी। इससे यह अंदाजा लगता है कि बाजार को इकोनॉमी में रिकवरी आने के उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें