टेक्नोलॉजी स्टॉक में लगातार 4 कारोबारी सत्रों से गिरावट देखने को मिल रही है। मंगलवार यानी 23 अगस्त के कारोबार में टेक शेयर (IT) अपना 3 हफ्तों का निचला स्तर छूते नजर आए। हाई वैल्यूएशन और घटता मार्जिन टेक शेयरों की दुर्दशा के सबसे बड़े कारण माने जा रहे हैं। आईटी स्टॉक के वैल्यूएशन काफी ऊंचे स्तरों पर हैं। इसके अलावा दुनिया के तमाम विकसित देशों में आर्थिक मंदी के अनुमान के चलते कंपनियां आईटी पर होने वाला अपना खर्च घटा सकती हैं। ये कुछ ऐसी वजहें हैं जिनसे आईटी शेयरों को अभी और दर्द सहना पड़ सकता है। यह बातें मनीकंट्रोल के साथ एक इंटरव्यू में Elara Capital की भावना छाबरा ने कही हैं।