इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस (IndiaFirst Life Insurance) की चीफ इनवेस्टमेंट ऑफिसर पूनम टंडन (Poonam Tandon) से मनीकंट्रोल के साथ हुई बातचीत में कहा है कि पिछले कुछ महीनों से आईटी सेक्टर तमाम चुनौतियों के दौर से गुजर रहा है। अमेरिका में हाल में बैंकिंग संकट के कारण स्थितियां बिगड़ी हैं। इसके अलावा यूरोप के भी तमाम बड़े देश मंदी की आशंका के दौर से गुजर रहे हैं। जिसके चलते आईटी सेक्टर पर लगातार दबाव बना हुआ है। पूनम टंडन को मानना है कि ये माइक्रो चुनौतियां अभी कुछ और समय तक बनी रह सकती हैं। उनका कहना है कि इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस, पूरे आईटी सेक्टर के लिए नियर टर्म के नजरिए से सतर्कता बनाए रखने के पक्ष में है। आईटी सेक्टर का वैल्यूएशन तमाम करेक्शन के बावजूद अभी भी अच्छा नजर नहीं आ रहा है।