Get App

Daily Voice : RBI महंगाई पर बनाए रखेगा सख्त रुख, रियल एस्टेट सेक्टर में जारी रहेगी तेजी

Daily Voice : शांतनु भार्गव ने कहा कि महंगाई में हालिया गिरावट के बावजूद केंद्रीय बैंक महंगाई पर सख्त रुख बनाए रखेगा और खुदरा महंगाई को 4 फीसदी तक कम करने के अपने लक्ष्य को पर जोर बनाए रखेगा। उन्होंने इस बात पर सहमति जताई की अगर अमेरिकी डॉलर इंडेक्स और 10-ईयर ट्रेजरी यील्ड में और गिरावट आती है तो भारतीय इक्विटी में तेजी जारी रहेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 07, 2023 पर 1:47 PM
Daily Voice : RBI महंगाई पर बनाए रखेगा सख्त रुख, रियल एस्टेट सेक्टर में जारी रहेगी तेजी
Daily Voice : अगर मैक्रो इकोनॉमिक और जियोपोलिटिकल माहौल में सुधार के बावजूद बॉन्ड यील्ड में गिरावट जारी रहती है, तो यह उभरते बाजारों में विदेशी निवेश के नजरिए से एक अच्छी बात होगी

वाटरफील्ड एडवाइजर्स के शांतनु भार्गव ने मनीकंट्रोल से बात करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि 2024 में मिड और स्मॉल कैप सूचकांकों का प्रदर्शन औसत स्तर पर वापस आ जाएगा और लार्ज कैप का प्रदर्शन अपेक्षाकृत बेहतर होगा। उनका मानना है कि आर्थिक माहौल और उनके उसकी तुलना में वैल्यूएशन को देखते हुए फाइनेंशियल शेयर नई तेजी के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। उनका ये भी कहना है कि बाजार के कई सेगमेंटों ने इस साल अब तक बाजार में बड़ी भागीदारी नहीं की है। ये अब तेजी पकड़ते दिख सकते हैं। आगे फाइनेंशियल शेयरों में अच्छी तेजी दिख सकती है।

आगामी आरबीआई नीति बैठक पर बात करते हुए शांतनु भार्गव ने कहा कि महंगाई में हालिया गिरावट के बावजूद केंद्रीय बैंक महंगाई पर सख्त रुख बनाए रखेगा और खुदरा महंगाई को 4 फीसदी तक कम करने के अपने लक्ष्य को पर जोर बनाए रखेगा।

उन्होंने इस बात पर सहमति जताई की अगर अमेरिकी डॉलर इंडेक्स और 10-ईयर ट्रेजरी यील्ड में और गिरावट आती है तो भारतीय इक्विटी में तेजी जारी रहेगी। अमेरिका में जारी अक्टूबर 2023 के रिटेल महंगाई आंकड़ों से संकेत मिलता है कि वहां ब्याज दरें अपने चरम पर या चरम के करीब हैं। हालांकि, हमें तत्काल फेड दरों में तेज गिरावट की उम्मीद नहीं है। अमेरिकी में दरें लंबी अवधि तक ऊंची रहने की उम्मीद है।

अगर मैक्रो इकोनॉमिक और जियोपोलिटिकल माहौल में सुधार के बावजूद बॉन्ड यील्ड में गिरावट जारी रहती है, तो यह उभरते बाजारों में विदेशी निवेश के नजरिए से एक अच्छी बात होगी। इसके भारत को भी बड़ा फायदा होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें