वाटरफील्ड एडवाइजर्स के शांतनु भार्गव ने मनीकंट्रोल से बात करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि 2024 में मिड और स्मॉल कैप सूचकांकों का प्रदर्शन औसत स्तर पर वापस आ जाएगा और लार्ज कैप का प्रदर्शन अपेक्षाकृत बेहतर होगा। उनका मानना है कि आर्थिक माहौल और उनके उसकी तुलना में वैल्यूएशन को देखते हुए फाइनेंशियल शेयर नई तेजी के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। उनका ये भी कहना है कि बाजार के कई सेगमेंटों ने इस साल अब तक बाजार में बड़ी भागीदारी नहीं की है। ये अब तेजी पकड़ते दिख सकते हैं। आगे फाइनेंशियल शेयरों में अच्छी तेजी दिख सकती है।