Daily Voice: बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस (Bajaj Allianz Life Insurance) के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफीसर संपत रेड्डी का सुझाव है कि मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट या फंड में अधिक निवेश वाले निवेशकों को अपने निवेश का कुछ हिस्सा निकाल कर लार्जकैप या फ्लेक्सीकैप फंडों में स्विच करना चाहिए। उनका मानना है कि हालिया तेज रैली के बाद स्मॉलकैप और मिडकैप का रिस्क-रिवार्ड रेशियो उतना अच्छा नहीं दिख रहा है। कैपिटल और इक्विटी मार्केट का 20 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाले संपत रेड्डी ने मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में कहा, "हम वर्तमान में लार्जकैप सेगमेंट को प्राथमिकता देते हैं।"