Get App

Daily Voice : लंबी अवधि में डिजिटलीकरण से जुड़े शेयर कराएंगे कमाई, आईटी सेक्टर अब तेजी के लिए तैयार

Daily Voice : यूएस फेड की सितंबर में होने वाली बैठक पर बात करते हुए संतोष ने कहा कि अभी अमेरिका में 25 बीपीएस की बढ़ोतरी और हो सकती है। दर में बढ़ोतरी पूरी तरह से फेड की व्याख्या पर निर्भर करेगी। इसमें महंगाई, बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था की स्थिति अहम भूमिका निभाएंगे। सितंबर की नीति बैठक में भी दरों पर विराम जारी रह सकता है। वहीं, नवंबर में बढ़ोतरी हो सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 08, 2023 पर 1:16 PM
Daily Voice : लंबी अवधि में डिजिटलीकरण से जुड़े शेयर कराएंगे कमाई, आईटी सेक्टर अब तेजी के लिए तैयार
Daily Voice : आगे आईटी शेयर अच्छा प्रदर्शन करते दिखेंगे। तमाम रिसर्च एजेंसियों को भी लगता है अगले वर्ष से आईटी में फिर से तेजी आएगी। भारतीय आईटी कंपनियों के मैनेजमेंट कमेंट्री भी इसी ओर इशारा कर रही है।

Daily Voice : मैं आईटी सेक्टर को लेकर पॉजिटिव हूं। आईटी सेक्टर स्ट्रक्चरल अपट्रेंड के दौर से गुजर रहा है। मौजूदा गिरावट कंपनियों की ओर से निर्णय लेने में हो रही देरी के कारण आई है। इस सेक्टर का वैल्यूएशन अभी भी अच्छा है। आगे आईटी शेयर अच्छा प्रदर्शन करते दिखेंगे। ये बातें मोतीलाल ओसवाल एएमसी के फंड मैनेजर संतोष कुमार सिंह ने मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में कही हैं। इक्विटी और कैपिटल मार्केट का 15 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाले संतोष सिंह का कहना कि डिजिटलीकरण एक ऐसा थीम जिसको लॉन्ग टर्म के नजरिए से पोर्टफोलियो में जरूर शामिल करना चाहिए।

अमेरिका में दरों में 25 बीपीएस की बढ़ोतरी की उम्मीद

यूएस फेड की सितंबर में होने वाली बैठक पर बात करते हुए संतोष ने कहा कि अभी अमेरिका में 25 बीपीएस की बढ़ोतरी और हो सकती है। दर में बढ़ोतरी पूरी तरह से फेड की व्याख्या पर निर्भर करेगी। इसमें महंगाई, बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था की स्थिति अहम भूमिका निभाएंगे। सितंबर की नीति बैठक में भी दरों पर विराम जारी रह सकता है। वहीं, नवंबर में बढ़ोतरी हो सकती है। अगर महंगाई और बेरोजगारीको आंकड़े अनकूल रहते हैं तो फेड दरों में बिल्कुल भी बढ़ोतरी न करने का निर्णय ले सकता है।

आगे आईटी शेयर अच्छा प्रदर्शन करते दिखेंगे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें