Get App

Daily Voice : करेक्शन का इस्तेमाल क्वालिटी शेयरों का पोर्टफोलियो बनाने के लिए करें, राज्यों के चुनावों का नहीं होगा बहुत असर

Daily Voice : इक्विटी और कैपिटल मार्केट का 2 दशकों से ज्यादा का अनुभव रखने वाले देवेन्द्र सिंघल ने कहा कि यूएस फेड ने फिलहाल जो विराम लिया है उससे संकेत मिलता है कि फेड के अब तक के फैसले उम्मीद के मुताबिक असर दिखा रहे है। फेड के फैसले पर महंगाई की स्थिति का असर देखने को मिलेगा। बाजार को उम्मीद है कि 2024 के अंत तक यूएस फेड की तरफ से दरों में कटौती देखने को मिल सकती है। बाजार का हालिया करेक्शन बाजार को मजबूत होने का मौका दे रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 03, 2023 पर 11:18 AM
Daily Voice : करेक्शन का इस्तेमाल क्वालिटी शेयरों का पोर्टफोलियो बनाने के लिए करें, राज्यों के चुनावों का नहीं होगा बहुत असर
Daily Voice : इस वोलेटाइल मार्केट में निवेशकों को खपत और यूटिलिटी जैसे सुरक्षित और कम वोलेटाइल सेक्टरों के शेयरों में निवेश करना चाहिए। ये ऐसे सेक्टर हैं जहां कमाई होने की संभावना है

Daily Voice : कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट और फंड मैनेजर देवेन्द्र सिंघल ने मनीकंट्रोल के साथ एक बातचीत में कहा कि मौजूदा नतीजों के मौसम में आम तौर पर कंपनियों का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक ही रहा है। अधिक कंपनियां अनुमान से पीछे रहने की बजाय अनुमान से बेहतर प्रदर्शन करती दिखी हैं। राज्यों के चुनावों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि राज्यों के चुनाव परिणामों का इक्विटी बाजारों पर बहुत ज्यादा प्रभाव देखने को नहीं मिलेगा। आगे के संकेतों के लिए जल्द ही लोगों की नजर आम चुनावों के परिणामों (लोकसभा चुनाव) की और चली जाएगी।

2024 के अंत तक यूएस फेड से दरों में कटौती की उम्मीद

इक्विटी और कैपिटल मार्केट का 2 दशकों से ज्यादा का अनुभव रखने वाले देवेन्द्र सिंघल ने इस बातचीत में आगे कहा कि यूएस फेड ने फिलहाल जो विराम लिया है उससे संकेत मिलता है कि फेड के अब तक के फैसले उम्मीद के मुताबिक असर दिखा रहे है। फेड के फैसले पर महंगाई की स्थिति का असर देखने को मिलेगा। बाजार को उम्मीद है कि 2024 के अंत तक यूएस फेड की तरफ से दरों में कटौती देखने को मिल सकती है।

कमजोर शेयरों से निकलकर क्वालिटी शेयरों में निवेश का अच्छा मौका

सब समाचार

+ और भी पढ़ें