Daily Voice : कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट और फंड मैनेजर देवेन्द्र सिंघल ने मनीकंट्रोल के साथ एक बातचीत में कहा कि मौजूदा नतीजों के मौसम में आम तौर पर कंपनियों का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक ही रहा है। अधिक कंपनियां अनुमान से पीछे रहने की बजाय अनुमान से बेहतर प्रदर्शन करती दिखी हैं। राज्यों के चुनावों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि राज्यों के चुनाव परिणामों का इक्विटी बाजारों पर बहुत ज्यादा प्रभाव देखने को नहीं मिलेगा। आगे के संकेतों के लिए जल्द ही लोगों की नजर आम चुनावों के परिणामों (लोकसभा चुनाव) की और चली जाएगी।