Get App

नए हफ्ते में किस ओर करवट लेगा बाजार; GDP आंकड़ों, RIL की AGM, FII के रुख समेत इन अहम फैक्टर्स से होगा तय

पिछले हफ्ते FII ने 1,609 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। DII ने गुजरे हफ्ते 13,020 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। बाजार की नजर अरबपति मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की 47वीं वार्षिक आम बैठक पर भी रहेगी। यह बैठक 29 अगस्त को दोपहर 2:00 बजे होने वाली है। जून 2024 तिमाही के लिए भारत के GDP ग्रोथ के आंकड़ों पर 30 अगस्त को कड़ी नजर रखी जाएगी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 25, 2024 पर 11:21 AM
नए हफ्ते में किस ओर करवट लेगा बाजार; GDP आंकड़ों, RIL की AGM, FII के रुख समेत इन अहम फैक्टर्स से होगा तय
गुजरे सप्ताह बीएसई सेंसेक्स में 0.81 प्रतिशत और निफ्टी50 में 1.15 प्रतिशत की तेजी आई।

बेंचमार्क सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी के साथ-साथ ब्रॉडर मार्केट्स ने 23 अगस्त को समाप्त सप्ताह में भी अपनी रिकवरी जारी रखी। इसका कारण वैश्विक स्तर पर पॉजिटिव सेंटिमेंट थे, जिसमें उम्मीद से बेहतर अमेरिकी आर्थिक आंकड़े, सितंबर में अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदें और तेल की स्थिर कीमतें शामिल रहीं। एफआईआई की बिक्री में मंदी और डीआईआई की मजबूत खरीद ने भी तेजी को बढ़ावा दिया।

अमेरिकी डॉलर सूचकांक एक साल से भी कम 100.68 पर आ गया, जबकि 10-वर्षीय बॉन्ड यील्ड गिरकर 3.804 प्रतिशत पर आ गई। गुजरे सप्ताह बीएसई सेंसेक्स में 0.81 प्रतिशत और निफ्टी50 में 1.15 प्रतिशत की तेजी आई। निफ्टी मिडकैप100 सूचकांक में 1.6 प्रतिशत और निफ्टी स्मॉलकैप100 में पिछले सप्ताह 3.5 प्रतिशत की तेजी आई। आने वाला सप्ताह बाजार के लिए सकारात्मक रहने की उम्मीद है।

US GDP

वैश्विक स्तर पर निवेशक अमेरिका की जीडीपी ग्रोथ के लिए दूसरे अनुमान, कोर पीसीई कीमतों और अप्रैल-जून 2024 में रियल कंज्यूमर स्पेंडिंग पर फोकस करेंगे। जुलाई में जारनी एडवांस एस्टिमेट्स के अनुसार, स्वस्थ उपभोक्ता मांग, बढ़े हुए सरकारी खर्च और बड़ी मात्रा में इनवेंट्री निर्माण के कारण अमेरिकी अर्थव्यवस्था जून 2024 तिमाही में 2.8 प्रतिशत की गति से बढ़ी। यह ग्रोथ उम्मीदों से कहीं बेहतर थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें