Get App

Dalmia Bharat की सीमेंट यूनिट का बड़ा फैसला, सहयोगी कंपनी में बेच रही पूरी की पूरी 42% हिस्सेदारी, ये है वजह

डालमिया भारत (Dalmia Bharat) की सब्सिडियरी डालमिया सीमेंट (Dalmia Cement) अपनी सहयोगी कंपनी में पूरी हिस्सेदारी बेच रही है। इसने 42.36 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए सर्वप्रिया हेल्थकेयर सॉल्यूशंस के साथ 800 करोड़ रुपये का एक सौदा किया है। कंपनी ने 26 मार्च को एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है। इसका असर आज डालमिया भारत के शेयरों पर भी दिख सकता है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 27, 2023 पर 8:55 AM
Dalmia Bharat की सीमेंट यूनिट का बड़ा फैसला, सहयोगी कंपनी में बेच रही पूरी की पूरी 42% हिस्सेदारी, ये है वजह
Dalmia Cement ने डालमिया भारत रीफ्रैक्टरीज लिमिटेड की पूरी हिस्सेदारी बेचने के लिए सर्वप्रिया हेल्थकेर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड से सौदा किया है। इसने हिस्सेदारी बेचने का यह फैसला नॉन-कोर बिजनेस से बाहर निकलने की स्ट्रैटजी के तहत किया है। (File Photo)

सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी डालमिया सीमेंट (Dalmia Cement) की पैरेंट कंपनी डालमिया भारत (Dalmia Bharat) के शेयरों में आज अच्छी-खासी हलचल देखने तो मिल सकती है। इसकी वजह ये है कि डालमिया सीमेंट ने अपनी सहयोगी कंपनी में 42.36 फीसदी हिस्सेदारी सर्वप्रिया हेल्थकेयर सॉल्यूशंस को बेचने के लिए एक सौदा किया है। डालमिया भारत ग्रुप (Dalmia Bharat Group) के पूर्ण मालिकाना हक वाली डालमिया भारत ने यह सौदा 800 करोड़ रुपये में किया है। कंपनी ने 26 मार्च को एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है। डालमिया भारत के शेयर फिलहाल बीएसई पर 1831.90 रुपये (Dalmia Bharat Share Price) पर हैं।  शुक्रवार को यह कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी 0.34 फीसदी चढ़कर बंद हुआ था जबकि BSE Sensex उस दिन 0.69 फीसदी फिसलकर 57,527.10 पर बंद हुआ था।

Dalmia Cement क्यों बेच रही पूरी हिस्सेदारी

एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक डालमिया सीमेंट ने डालमिया भारत रीफ्रैक्टरीज लिमिटेड की पूरी हिस्सेदारी बेचने के लिए सर्वप्रिया हेल्थकेर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड से सौदा किया है। इसने हिस्सेदारी बेचने का यह फैसला नॉन-कोर बिजनेस से बाहर निकलने की स्ट्रैटजी के तहत किया है। इसे डालमिया भारत के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मंजूरी भी 25 मार्च को मिल गई थी। डालमिया सीमेंट के पास डालमिया भारत रीफ्रैक्टरीज के 10 रुपये के 1,87,23,743 इक्विटी शेयर हैं जो कंपनी में 42.36 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।

Dalmia Bharat की सब्सिडियरी किस प्रकार करेगी पेमेंट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें