Dealing Room Check: कॉनकॉल में मैनेजमेंट की कमजोर टिप्पणियों से आरती इंडस्ट्रीज 15% गिरकर वायदा का टॉप लूजर बना। मैनेजमेंट ने गाइडेंस के हिसाब से EBITDA हासिल होने पर संदेह जताया है। इसके पीछे-पीछे दूसरी केमिकल कंपनियों के शेयर भी 4-5% गिर गये। FY 25 सीजन के लिए सरकार एथेनॉल कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती है। न्यूज एजेंसी PTI के हवाले से खबर आई कि पेट्रोल के बाद अब डीजल में भी 5% एथेनॉल ब्लेंडिंग हो सकती है। इस खबर के बाद शुगर और एथेनॉल से जुड़ी कंपनियों में जोरदार तेजी नजर आई। बलरामपुर चीनी 5% उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। इधर डीलर्स ने आज वेदांता (VEDANTA) और हीरो मोटोकॉर्प (HERO MOTOCORP) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
