Get App

डीलिंग रूम्स में आज इस केमिकल सेक्टर के स्टॉक में हुई जोरदार बाईंग, इस दिग्गज फोर्जिंग शेयर में डीलर्स हुए बेयरिश

Dealing Room Check: Bharat Forge पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इस फोर्जिंग कंपनी के स्टॉक में बिकवाली करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स के मुताबिक शेयर में फ्रेश शॉर्ट्स बने हैं। डीलर्स को लगता है कि इस शेयर में 1050 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है

Yatin Motaअपडेटेड Feb 13, 2025 पर 4:06 PM
डीलिंग रूम्स में आज इस केमिकल सेक्टर के स्टॉक में हुई जोरदार बाईंग, इस दिग्गज फोर्जिंग शेयर में डीलर्स हुए बेयरिश
Deepak Nitrite पर डीलर्स ने बुलिश राय दी। डीलर्स के मुताबिक आज इस केमिकल कंपनी के शेयर में शॉर्ट कवरिंग हुई है। डीलर्स का कहना है कि इस स्टॉक पर 2300-2350 तक के लक्ष्य दिख सकते हैं

Dealing Room Check: - फार्मा शेयरों में आज तूफानी तेजी देखने को मिली। निफ्टी फार्मा इंडेक्स करीब दो परसेंट उछला। अच्छे नतीजों के बाद इप्का लैब 4% से ज्यादा उछला। अरबिंदो फार्मा और सन फार्मा में भी 3% की तेजी नजर आई। मेटल और रियल्टी में भी रौनक देखने को मिली। वहीं सरकारी बैंकों और IT में दबाव नजर आया। RBI से क्रेडिट कार्ड पर बड़ी राहत मिलने से कोटक बैंक में रफ्तार देखने को मिली। शेयर में करीब डेढ़ परसेंट की तेजी नजर आई। बाजार में आवाज़ स्पॉटलाइट शेयरों का जलवा रहा। SBI card कार्ड करीब 6 परसेंट ऊपर दिखाई दिया। बजाज फिनसर्व में भी खरीदारी देखने को मिली। इधर डीलर्स ने आज भारत फोर्ज (BHARAT FORGE) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।

BHARAT FORGE

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने फोर्जिंग कंपनी के शेयर में बिकवाली करवाई है। डीलर्स ने भारत फोर्ज (BHARAT FORGE) के शेयर में बिकवाली करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स के मुताबिक आज शेयर में फ्रेश शॉर्ट्स बने हैं। इसका OI 8% बढ़ा है। डीलर्स की इसमें STBT स्ट्रैटेजी यानी कि आज बेचने और कल खरीदने की रणनीति अपनाने की सलाह है। डीलर्स का कहना है कि शेयर में 1050 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें