Get App

Dealing Room Check: डीलर्स ने इन दो स्टॉक्स में कराई बंपर बाईंग, शॉर्ट टर्म में मिलेगा जोरदार मुनाफा

Bata India पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज इस शेयर में डीलर्स ने अपने क्लाइंट्स से खरीदारी करवाई है। इस स्टॉक में डीलर्स की पोजीशनल खरीदरी की सलाह है। उन्होंने इसका लक्ष्य 1650-1700 रुपये तय किया है। डीलर्स के मुताबिक शेयर में नई खरीदारी हुई है

Yatin Motaअपडेटेड Oct 05, 2023 पर 3:34 PM
Dealing Room Check: डीलर्स ने इन दो स्टॉक्स में कराई बंपर बाईंग, शॉर्ट टर्म में मिलेगा जोरदार मुनाफा
SBI पर डीलर्स की इस स्टॉक पर BTST की सलाह दी है। उनका मानना है कि इसमें लक्ष्य 600-605 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं

Dealing Room Check:  क्रूड कीमतों में नरमी से निफ्टी और बैंक निफ्टी में रौनक नजर आई। IT,कैपिटल गुड्स शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली। दिग्गजों के मुकाबले मिडकैप की चाल सुस्त नजर आई। कल आने वाली मॉनेटरी पॉलिसी से पहले बैंक, रियल्टी शेयरों का जोश हाई दिखाई दिया। SBI, HDFC बैंक, ICICI बैंक डेढ़ परसेंट तक ऊपर चढ़ गये। इसके साथ ही रियल्टी शेयरों में भी रौनक देखने को मिली। अमेरिका में बॉन्ड यील्ड में नरमी से IT शेयर चले। दिग्गज TCS, LTTS में खरीदारी नजर आई। Axiscades, Latent View, Birlasoft जैसे मिडकैप IT शेयर भी 4 परसेंट तक उछल गये। शिपिंग शेयरों में आज जबरदस्त रौनक देखने को मिली। SCI हिस्सा बिक्री की खबरों के चलते 7 परसेंट ऊपर दिखाई दिया। Cochin Shipyard, Garden Reach, Mazagaon डॉक जैसे दूसरे शिपिंग शेयर भी 4 परसेंट तक उछले। वहीं आज डीलिंग रूम्स में दो स्टॉक्स में एक्शन नजर आया। आज डीलर्स ने बाटा इंडिया और एसबीआई के शेयरों में खरीदारी की राय अपने क्लाइंट्स को दी।

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज बाटा इंडिया के शेयर में डीलर्स ने अपने क्लाइंट्स से खरीदारी करवाई है। डीलर्स की इस स्टॉक में पोजीशनल खरीदारी की सलाह है। उन्होंने इसका लक्ष्य 1650-1700 रुपये तय किया है। डीलर्स का मानना है कि शेयर में नई खरीदारी हुई है। इसका ओपन इंटरेस्ट 2% बढ़ा है।

Delta Corp में हुई बल्क डील के बाद शेयर में रौनक, गेमिंग स्टॉक 1% से ज्यादा उछला

सब समाचार

+ और भी पढ़ें