Dealing Room Check: - कमजोर बाजार में आज FMCG शेयरों ने दम दिखाया। निफ्टी FMCG इंडेक्स एक परसेंट से ज्यादा चढ़ा। कोलगेट, मैरिको और गोदरेज कंज्यूमर 3 से 4% चढ़कर कारोबार करते नजर आये। वहीं सरकारी कंपनियों, बैंकों, रियल्टी, और मेटल फार्मा में सबसे ज्यादा दबाव देखने को मिला। अमेरिका में अहम refrigerant gases के दाम बढ़ने से SRF और नवीन फ्लूराइन में तूफानी तेजी देखने को मिली। दोनों शेयर 10% से ज्यादा चढ़कर वायदा का टॉप गेनर बने। सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों में भी आज जोरदार तेजी देखने को मिली। MGL के शेयर में 3% की तेजी देखने को मिली जबकि IGL में 5% का उछाल देखने को मिला। इधर डीलर्स ने आज एबीएफआरएल (ABFRL) और गोदरेज कंज्यूमर (GODREJ CONSUMER) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
