Get App

बाजार में गिरावट के बीच डीलर्स ने आज इन दो स्टॉक में कराई बंपर बाईंग, जानें कितना चढ़ सकते हैं दोनों शेयर

Dealing Room Check: ABFRL पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इस फैशन रिटेल कंपनी के स्टॉक में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स के मुताबिक HNIs की शेयर में खरीदारी हुई है। डीलर्स के मुताबिक इसमें 282-285 रुपये तक के लक्ष्य संभव हैं

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 09, 2025 पर 5:43 PM
बाजार में गिरावट के बीच डीलर्स ने आज इन दो स्टॉक में कराई बंपर बाईंग, जानें कितना चढ़ सकते हैं दोनों शेयर
GODREJ CONSUMER पर डीलर्स ने बुलिश राय दी। डीलर्स के मुताबिक इस शेयर में घरेलू फंड्स की खरीदारी हुई है। डीलर्स ने इस स्टॉक पर 1200-1225 रुपये के लक्ष्य की उम्मीद जताई है

Dealing Room Check: - कमजोर बाजार में आज FMCG शेयरों ने दम दिखाया। निफ्टी FMCG इंडेक्स एक परसेंट से ज्यादा चढ़ा। कोलगेट, मैरिको और गोदरेज कंज्यूमर 3 से 4% चढ़कर कारोबार करते नजर आये। वहीं सरकारी कंपनियों, बैंकों, रियल्टी, और मेटल फार्मा में सबसे ज्यादा दबाव देखने को मिला। अमेरिका में अहम refrigerant gases के दाम बढ़ने से SRF और नवीन फ्लूराइन में तूफानी तेजी देखने को मिली। दोनों शेयर 10% से ज्यादा चढ़कर वायदा का टॉप गेनर बने। सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों में भी आज जोरदार तेजी देखने को मिली। MGL के शेयर में 3% की तेजी देखने को मिली जबकि IGL में 5% का उछाल देखने को मिला। इधर डीलर्स ने आज एबीएफआरएल (ABFRL) और गोदरेज कंज्यूमर (GODREJ CONSUMER) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।

ABFRL

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने बिड़ला ग्रुप की कंपनी के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने एबीएफआरएल (ABFRL) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स के मुताबिक HNIs की शेयर में खरीदारी हुई है। डीलर्स ने स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है। डीलर्स ने स्टॉक के लिए 282-285 रुपये तक के लक्ष्य दिये हैं। डीलर्स का कहना है कि इसका OI 4% बढ़ा और शेयर में फ्रेश खरीदारी देखने को मिली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें