Dealing Room Check: - ट्रंप टैरिफ पर कोर्ट के ऑर्डर से मेटल और IT शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। मेटल शेयरों में JSPL, हिंदुस्तान जिंक और JSL दो परसेंट से ज्यादा चढ़े। इसके साथ ही रियल एस्टेट शेयरों में भी रौनक नजर आई। वहीं सरकारी बैंक और FMCG में आज मुनाफावसूली देखने को मिली। Q4 नतीजों और मैनेजमेंट की पॉजिटिव कमेंट्री से कमिंस में तूफानी तेजी नजर आई। ये शेयर 7% उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। वहीं रिजल्ट के बाद दीपक नाइट्राइट में भी 5% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। कुल मिलाकर आज मई की मंथली एक्सपायरी को बाजार में उतार-चढ़ाव के बाद आखिरी घंटों में अच्छी बढ़त देखने को मिली। इधर डीलर्स ने आज इटरनल (Eternal) और लॉरस लैब्स (Laurus Labs) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।