Dealing Room Check: - IT और कैपिटल गुड्स में शानदार तेजी देखने को मिली। दोनों इंडेक्स करीब 2% चढ़े। IT शेयरों में रिजल्ट के बाद KPIT में जोरदार तेजी नजर आई। ये स्टॉक वायदा का टॉप गेनर बना। वहीं कैपिटल गुड्स में अच्छे नतीजों के बाद BHEL 5% उछला। इसके साथ ही कमिंस, सुप्रीम और BEL भी 3% चढ़े। लेकिन FMCG शेयरों में आज दबाव नजर आया। बाजार को बजाज ऑटो के नतीजे पसंद आये। शेयर में करीब 4% का उछाल देखने को मिला। दूसरी ओर नतीजों के बाद एक्साइड में भी 2% की तेजी नजर आई। वहीं TVS 7% से ज्यादा उछाल के साथ वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल हुआ। ITC होटेल्स ने 188 रुपये प्रति शेयर के भाव पर की शुरुआत। लेकिन लिस्टिंग के बाद शेयर में 5% का लोअर सर्किट लगा। इधर डीलर्स ने आज इंडियन बैंक (INDIAN BANK) और युनाइटेड स्पिरिट्स (UNITED SPIRITS) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।