Get App

डीलर्स ने जल्दी कमाई के लिए आज इन दो शेयरों में कराई बंपर बाईंग, जानें कितना उछलेंगे दोनों स्टॉक्स

Dealing Room Check: INDIAN BANK पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इस बैंकिंग स्टॉक में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स के मुताबिक शेयरों में HNIs की शेयर में खरीदारी हुई है। शेयर में 550-555 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं

Yatin Motaअपडेटेड Jan 29, 2025 पर 4:03 PM
डीलर्स ने जल्दी कमाई के लिए आज इन दो शेयरों में कराई बंपर बाईंग, जानें कितना उछलेंगे दोनों स्टॉक्स
UNITED SPIRITS पर डीलर्स ने बुलिश राय दी। डीलर्स के मुताबिक आज घरेलू फंड्स की तरफ से शेयर में खरीदारी हुई है। डीलर्स का कहना है कि इस स्टॉक पर 1500 तक के लक्ष्य दिख सकते हैं

Dealing Room Check: - IT और कैपिटल गुड्स में शानदार तेजी देखने को मिली। दोनों इंडेक्स करीब 2% चढ़े। IT शेयरों में रिजल्ट के बाद KPIT में जोरदार तेजी नजर आई। ये स्टॉक वायदा का टॉप गेनर बना। वहीं कैपिटल गुड्स में अच्छे नतीजों के बाद BHEL 5% उछला। इसके साथ ही कमिंस, सुप्रीम और BEL भी 3% चढ़े। लेकिन FMCG शेयरों में आज दबाव नजर आया। बाजार को बजाज ऑटो के नतीजे पसंद आये। शेयर में करीब 4% का उछाल देखने को मिला। दूसरी ओर नतीजों के बाद एक्साइड में भी 2% की तेजी नजर आई। वहीं TVS 7% से ज्यादा उछाल के साथ वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल हुआ। ITC होटेल्स ने 188 रुपये प्रति शेयर के भाव पर की शुरुआत। लेकिन लिस्टिंग के बाद शेयर में 5% का लोअर सर्किट लगा। इधर डीलर्स ने आज इंडियन बैंक (INDIAN BANK) और युनाइटेड स्पिरिट्स (UNITED SPIRITS) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।

INDIAN BANK

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने बैंकिंग सेक्टर के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने इंडियन बैंक (INDIAN BANK) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स के मुताबिक HNIs की शेयर में खरीदारी हुई है। डीलर्स ने स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है। डीलर्स का कहना है कि शेयर में 550-555 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। डीलर्स के मुताबिक PSU बैंकों में शॉर्ट कवरिंग जारी रह सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें