Dealing Room Check: - डिपॉजिट दरों में कटौती से बैंकिंग शेयरों में आज जोरदार रफ्तार दिखाई दी। इंडसइंड बैंक 6% से उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। वहीं NBFCs में श्रीराम फाइनेंस और चोला फाइनेंस 4% से ज्यादा चढ़े। बैंकिंग के साथ साथ दूसरे रेट सेंसटिव सेक्टर्स में भी जोरदार खरीदारी दिखाई दी। रियल एस्टेट इंडेक्स करीब 5% उछला। टैरिफ में राहत की उम्मीद से ऑटो और ऑटो एंसिलरी टॉप गियर में नजर आये। निफ्टी ऑटो इंडेक्स करीब 3 परसेंट मजबूत हुआ। इसके साथ ही कैपिटल गुड्स, IT और मेटल शेयरों में जोरदार खरीदारी दिखाई दी। आज HDFC बैंक करीब 3 परसेंट से ज्यादा ऊपर रहा। सोना BLW और संवर्धन मदरसन 7 परसेंट की तेजी के साथ वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल हुआ। मैक्रोटेक भी 6 परसेंट ऊपर रहा। इधर डीलर्स ने आज इंडस टावर्स (Indus Towers) और बंधन बैंक (Bandhan Bank) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
