Dealing Room Check: - सीमेंट शेयरों में अच्छी मजबूती देखने को मिली। नतीजों के बाद ब्रोकरेज अपग्रेड से श्री सीमेंट करीब 3 परसेंट चढ़ा। इसके साथ ही साथ ही रैमको सीमेंट, डालमिया भारत और अल्ट्राटेक में भी रौनक नजर आई। हीरो मोटो 5% से ज्यादा उछाल के साथ निफ्टी का टॉप गेनर बना। टाटा मोटर्स भी 4% ऊपर चढ़ गया। इसके साथ ही मेटल, रियल्टी और NBFCs में भी रौनक नजर आई। मुथूट फाइनेंस 7% से ज्यादा की गिरावट के साथ आज का एक्सिडेंट बना। बाजार को चौथी तिमाही के नतीजे पसंद नहीं आये। कंपनी ने कहा कि गिरते हुए सोने के दाम AUM ग्रोथ पर असर डालेंगे। FY25 के 40% के मुकाबले गोल्ड लोन कारोबार गाइडेंस भी घटाकर 15% किया। इधर डीलर्स ने आज जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSW Energy) और भेल (BHEL) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।