Deepak Builders & Engineers India Share Listing: कंस्ट्रक्शन कंपनी दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया के शेयरों की 28 अक्टूबर को शेयर बाजार में लिस्टिंग ने IPO निवेशकों को निराश किया। शेयर NSE पर IPO के अपर प्राइस बैंड 203 रुपये से 1.4 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 200 रुपये पर लिस्ट हुआ। BSE पर शेयर 2.2 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 198.50 रुपये पर लिस्ट हुआ।
